Encryption और decryption क्या होता है? इसके फायदे व नुकसान क्या क्या है?

Encryption और decryption क्या होता है? इसके फायदे व नुकसान क्या क्या है?
इंटरनेट में आजकल एंक्रिप्शन (encryption) और डिक्रिप्शन (decryption) शब्द काफी ज्यादा प्रयोग किया जा रहा है, इंटरनेट में कुछ भी सेफ नहीं है इंटरनेट में जो कुछ भी उपलब्ध है उसे कुछ हद तक सेफ करने के लिए एंक्रिप्शन का यूज किया जाता है इसलिए हैकर या हैकिंग सीखने वाले इस शब्द का इस्तेमाल हर समय करते हैं। अगर आप एंक्रिप्शन का यूज नहीं करते हैं तो आपका डाटा आसानी से लीक हो सकता है या हैक हो सकता है और उसका इस्तेमाल गलत कामों के लिए करते हैं। बड़े-बड़े टेक्निकल कंपनी अपने कॉन्फिडेंशियल डाटा को सदैव एंक्रिप्ट करके रखते हैं जिससे उनका डाटा हैक ना हो सके। अब सवाल उठता है कि आखिर एंक्रिप्शन और डिक्रिप्शन होता क्या है? तथा इसका यूज़ क्या है? इसके फायदे व नुकसान क्या क्या है? आर्टिकल को अंत तक जरूर देखें क्योंकि सब कुछ आगे जानने वाले हैं।
अगर आप भी चाहते हैं कि आपके सेंसिटिव और इंपोर्टेंट डाटा हैक ना हो इसका कोई गलत प्रयोग न कर सके तो आप बड़ी आसानी से अपने डेटा को एंक्रिप्ट कर सकते हैं। बड़े-बड़े कंपनियां और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में एंक्रिप्शन और डिक्रिप्शन का इस्तेमाल किया जाता है जिससे डाटा लीक या हैक ना हो पाए।
तो चलिए सीखते हैं एंक्रिप्शन तथा डिक्रिप्शन के बारे में:-

एंक्रिप्शन (Encryption) क्या होता है?

एंक्रिप्ट या फिर एंक्रिप्शन एक ऐसा प्रोसेस होता है जिसमें हमारे डाटा को एक ऐसे फॉर्मेट में चेंज कर देता है जिसे पढ़ना यह समझना एक आम व्यक्ति के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है फिर अगर यह एंक्रिप्ट डाटा हैकर के पास पहुंच जाए फिर भी वह कुछ नहीं कर सकता क्योंकि एंक्रिप्ट के दौरान उस डाटा को एक कोड में चेंज कर दिया जाता है और इसको एक्सेस करने के लिए जिसको परमिशन दिया जाता है वही सिर्फ इसको एक्सेस कर सकता है।
आइए इसे एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं:-
एंक्रिप्शन (Encryption) क्या होता है?
ऊपर आपने एक फाइल से समझा कि कैसे एक टेक्स्ट फाइल को हमने एंक्रिप्ट करके उसको कुछ इस प्रकार बना दिया जिसको पढ़ना या समझना नामुमकिन है अगर आपको इसे पढ़ना यह समझना है तो सबसे पहले आपको इस एंक्रिप्ट फाइल फॉरमैट को डिक्रिप्ट (Decrypt) में चेंज करना होगा अब चलिए देखते हैं आखिर डिक्रिप्ट प्रोसेस क्या होता है?

डिक्रिप्शन (Decryption) क्या होता है?

डिक्रिप्शन एक ऐसा प्रोसेस होता है जिसमें एक अनरीडेबल (Unreadable) फाइल या फिर कोड को एक ऐसे फाइल फॉर्मेट में चेंज कर दिया जाता है जिसे हर कोई आसानी से पढ़ सके तथा समझ सके उस डाटा को आसानी से यूज कर सके तो इसके लिए आपके पास डिक्रिप्शन की (key) या फिर पासवर्ड होना चाहिए तब जाकर आप इस फाइल फॉर्मेट को डिक्रिप्ट कर सकते हैं और फिर आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।
चलिए एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं:-
डिक्रिप्शन (Decryption) क्या होता है?

एंक्रिप्शन (Encryption) के फायदे:-

  • एंक्रिप्शन फाइल पूरी तरह सिक्योर और सेफ होता है।
  • एंक्रिप्ट डाटा चोरी हो जाने पर हैकर इसका यूज नहीं कर सकता।
  • एंक्रिप्ट डाटा को सिर्फ वही व्यक्ति एक्सेस कर सकता है जिसे आप एक्सेस करने देना चाहते हैं उसके लिए भी आपको की (key) या पासवर्ड की जरूरत होगी।

एंक्रिप्शन (Encryption) के नुकसान:-

  • इसका सबसे बड़ा नुकसान यही है कि आप इसको तब तक एक्सेस नहीं कर सकते जब तक आपके पास की (key) या पासवर्ड ना हो अगर आप की या पासवर्ड भूल जाते हैं तो इस डाटा को एक्सेस करना नामुमकिन हो जाता है।
दोस्तों आशा करता हूं कि आपको इंक्रिप्शन और डिक्रिप्शन के बारे में समझ आ गया होगा और इसके फायदे व नुकसान क्या क्या है इसके बारे में भी समझ आ गया होगा।

होम पेज पर जाएं: 👉यहां क्लिक करें👈

मेरा आप सभी readers से अनुरोध है कि आप लोग इस जानकारी को अपने मित्रों को, आस-पड़ोस, रिश्तेदारों में शेयर करें जिससे कि हमारे बीच जागरूकता बने रहेगी और इससे सब को बहुत लाभ होगा मुझे आप लोगों की हेल्प की जरूरत है जिससे मैं और भी नई-नई जानकारी आप लोगों तक ला सकूं।

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहेगा कि मैं हमेशा अपने पाठकों का हर तरफ से सहयोग कर सकूं यदि आप लोगों के मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप कमेंट में लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिले।
Ratin haldar

नमस्कार, दोस्तों मैं Ratin Haldar (Tech Haldar) का Founder हूं, पढ़ाई की बात करें तो मैं BCA Student हूं मैं इस वेबसाइट में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी के बारे में लिखता हूं मुझे बचपन से ही टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी पढ़ना और लिखना पसंद है इसलिए मैं इनसे जुड़ी हुई विभिन्न जानकारियां आपके सामने सरल भाषा में पेश करता हूं।

2 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने