बिना इंटरनेट के पैसे कैसे ट्रांसफर करें? How to transfer money without internet?

बिना इंटरनेट के पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

दोस्तों आज के इस दौर में आप ऑनलाइन बैंकिंग का यूज़ जरुर करते होंगे। तो कई बार आपको ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते समय नेट स्लो या फिर मोबाइल डाटा खत्म हो जाने पर बहुत समस्या हो जाती है जिससे आप किसी भी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाते हैं।
तो उस समय आप बिना इंटरनेट के दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे भेज सकते हैं? आज के इस आर्टिकल में हम यही सीखने वाले हैं।
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI के द्वारा मनी ट्रांसफर करने की एक मस्त तरीका इजाद की है, जिसमें किसी भी प्रकार के मोबाइल एप्लीकेशन की जरूरत नहीं होती है। यह USSD 2.0 के द्वारा बड़ी आसानी से यूजर्स को यूपीआई (UPI) की मदद से पैसे भेजने की इजाजत देता है।
तो चलिए अब हम स्टेप बाय स्टेप सीखते हैं:-

Step - 1 डायल पैड में *99# डायल करें।

अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर से *99# डायल करें फिर अपना बैंक अकाउंट नंबर डालकर डेबिट कार्ड के आखिरी छह अंक दर्ज करें फिर डेबिट कार्ड का एक्सपायरी डेट डालें उसके बाद UPI PIN टाइप कर दें अब आप इस सर्विस को बड़ी ही आसानी से यूज कर सकते हैं।
डायल पैड में *99# डायल करें।

Step - 2 Menu में ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

जैसे ही आप *99# डायल करते हैं उसके बाद आपके सामने एक मैनू ओपन हो जाएगा तो यहां आप अपने जरूरत के हिसाब से ऑप्शन का चयन करेंगे मतलब अगर आपको मनी ट्रांसफर करना है तो आप 1 (Send Money) का चयन करेंगे।
Menu में ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

Step - 3 Send Money को सेलेक्ट करें।

जैसे ही आप इस ऑप्शन का चयन करते हैं, तो आपके सामने कई सारे तरीके दिख जाएंगे पैसे सेंड करने के, फिर आप मोबाइल नंबर, UPI ID या फिर बैंक अकाउंट जैसा आपको ठीक लगे उसमें भेज सकते हैं।
Send Money को सेलेक्ट करें।

Step - 4 UPI PIN का चयन करें।

अगर आप यूपीआई पिन को सेलेक्ट करते हैं तो आपके सामने दो ऑप्शन दिखेगा पहला Set / Forgot UPI PIN तथा दूसरा Change UPI PIN यहां से आप दोनों काम कर सकते हैं।
UPI PIN का चयन करें।
इसी प्रकार से आप अपने प्रोफाइल को देख सकते हैं साथ ही साथ बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
तो दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको ऊपर दी गई जानकारी समझ आ गई होगी ऐसे और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर करें।

होम पेज पर जाएं: 👉यहां क्लिक करें👈

मेरा आप सभी readers से अनुरोध है कि आप लोग इस जानकारी को अपने मित्रों को, आस-पड़ोस, रिश्तेदारों में शेयर करें जिससे कि हमारे बीच जागरूकता बने रहेगी और इससे सब को बहुत लाभ होगा मुझे आप लोगों की हेल्प की जरूरत है जिससे मैं और भी नई-नई जानकारी आप लोगों तक ला सकूं।

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहेगा कि मैं हमेशा अपने पाठकों का हर तरफ से सहयोग कर सकूं यदि आप लोगों के मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप कमेंट में लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिले।

👈Preview                                  Next👉

Ratin haldar

नमस्कार, दोस्तों मैं Ratin Haldar (Tech Haldar) का Founder हूं, पढ़ाई की बात करें तो मैं BCA Student हूं मैं इस वेबसाइट में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी के बारे में लिखता हूं मुझे बचपन से ही टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी पढ़ना और लिखना पसंद है इसलिए मैं इनसे जुड़ी हुई विभिन्न जानकारियां आपके सामने सरल भाषा में पेश करता हूं।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने