Web Hosting क्या होता है? वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है?

इंटरनेट की दुनिया में जब हम ब्लॉग या फिर वेबसाइट बनाते हैं तो हमारे पास दो चीजें जरूर होनी चाहिए। 
सबसे पहला "डोमेन" तथा दूसरा "वेब होस्टिंग" इसके बिना आप इंटरनेट की दुनिया में वेबसाइट या ब्लॉग नहीं बना सकते हैं। अब डोमेन क्या होता है? इसके बारे में तो आप लोग जानते ही होंगे यदि आप डोमेन के बारे में नहीं जानते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें इसको पढ़ना आपके लिए बहुत जरूरी है "डोमेन क्या होता है? डोमेन कहां से खरीदना चाहिए" क्योंकि एक अच्छा डोमेन प्रोवाइडर का चयन करना भी काफी जरूरी है जितना कि एक बेस्ट वेब होस्टिंग चुनना।
वेब होस्टिंग खरीदना आज के समय में आम बात हो गई है, इसे कोई भी व्यक्ति 5 से 6 हजार में आसानी से खरीद सकता है लेकिन इसको खरीदने से पहले इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है क्योंकि होस्टिंग (hosting) कई प्रकार के होते हैं।
प्रारंभ में कौन सा होस्टिंग खरीदे और इसे कहां से खरीदें इसके बारे में आपको जानकारी होनी ही चाहिए। क्योंकि कई सारे ब्लॉगर और वेब डेवलपर जिनको इसके बारे में ज्यादा पता नहीं होता है वे लोग सीधे महंगे होस्टिंग को खरीद लेते हैं जिसकी शुरुआती दौर में जरूरत ही नहीं होती है और उनको लगता है कि सभी वेब होस्टिंग एक ही होते हैं।

Web Hosting क्या होता है?

इंटरनेट में हमारे ब्लॉग या वेबसाइट के लिए एक इस्पेस यानी जगह की जरूरत पड़ती है जिसको हम टेक्निकल भाषा में वेब होस्टिंग कहते हैं। जैसे ही हम इंटरनेट में होस्टिंग को खरीदते हैं तब हमें इंटरनेट में एक जगह मिल जाती है जहां पर हमारा ब्लॉग या वेबसाइट हमेशा सक्रिय रहता है। फिर इस जगह को हम जो नाम देते हैं उसे डोमेन कहते हैं और इस डोमेन की सहायता से ही लोग हमारे वेबसाइट या ब्लॉग तक पहुंच पाते हैं।
उदाहरण:-
चलिए एक उदाहरण से इसे और बेहतर तरीके से समझने की कोशिश करते हैं। जिस प्रकार हमें धरती पर रहने के लिए एक जमीन या प्लॉट की जरूरत होती है ठीक उसी प्रकार इंटरनेट में हमारे ब्लॉग या वेबसाइट को भी एक जगह की जरूरत पड़ती है जिसे हम वेब होस्टिंग कहते हैं, इसके भीतर हमारे सारे पोस्ट, इमेज, वीडियो, डॉक्यूमेंट, फाइल्स स्टोर रहता है और यह 24 घंटे सक्रिय रूप से काम करता रहता है जिससे कि हमारी वेबसाइट हमेशा सार्वजनिक और ऑनलाइन रहे इस जगह को जो प्रदान कराता है उसे हम वेब होस्टिंग कंपनी कहते हैं।
Web Hosting कितने प्रकार की होती है?
Web Hosting क्या होता है? इसके बारे में तो आपको समझ आ गया होगा। लेकिन वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती हैं इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है। ऐसे तो वेब होस्टिंग कई प्रकार की होती हैं जैसे:- शेयर्ड होस्टिंग (Shared hosting), वर्चुअल प्राइवेट सर्वर (Virtual Private Server), डेडीकेटेड होस्टिंग ( Dedicated hosting) तथा क्लाउड होस्टिंग (Cloud hosting) अब चलिए इसके बारे में एक-एक करके समझते हैं।

शेयर्ड वेब होस्टिंग (Shared web hosting) हिंदी में

शेयर्ड वेब होस्टिंग का मतलब होता है होस्टिंग को भेजना या शेयर करना, इसमें एक सर्वर के अंदर बहुत सारे वेबसाइट स्टोर रहते हैं और यहां सभी वेबसाइट इस होस्टिंग को शेयर करते हैं। जिस प्रकार हम एक कमरे में अपने दोस्तों के साथ रहते हैं और सभी मिलकर उसका किराया देते हैं ठीक इसी प्रकार शेयर्ड वेब होस्टिंग भी काम करता है। यहां कमरे को हम सर्वर और सभी दोस्तों को वेबसाइट मान सकते हैं यहां हजारों वेबसाइट मौजूद होती है और सभी वेबसाइट अपना-अपना किराया सर्वर के मालिक यानी वेब होस्टिंग कंपनी को देता है। 
इस प्रकार के होस्टिंग को यूज करने के काफी लाभ और हानि हैं तो चलिए इसको जान लेते हैं।

शेयर्ड वेब होस्टिंग के लाभ

  • शेयर्ड वेब होस्टिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह होस्टिंग काफी सस्ती होती है।
  • शेयर्ड वेब होस्टिंग नए ब्लॉगर के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

शेयर्ड वेब होस्टिंग से हानि

  • यदि आपकी वेबसाइट काफी पॉपुलर है तो शेयर्ड वेब होस्टिंग आपके वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को स्लो कर देता है।
  • शेयर्ड वेब होस्टिंग हाई ट्राफिक को नहीं संभाल सकता है।
इसलिए यह होस्टिंग नए ब्लॉगर के लिए बेस्ट माना जाता है क्योंकि नए ब्लॉग में कम ट्रैफिक होता है। लेकिन जब आपकी वेबसाइट में ट्रैफिक आना शुरू हो जाए तब आप इस होस्टिंग को चेंज कर सकते हैं।

वर्चुअल प्राइवेट सर्वर होस्टिंग ( Virtual Private Server Hosting)

वर्चुअल प्राइवेट सर्वर होस्टिंग को हम लोग VPS होस्टिंग के नाम से भी जानते हैं जिस प्रकार एक बहुत बड़ी बिल्डिंग में छोटे-छोटे कमरे होते हैं और इन कमरों में लोग किराया देकर रहते हैं लेकिन उस दौरान उस कमरे में और कोई अन्य व्यक्ति नहीं आ सकता ठीक इसी प्रकार एक सर्वर को छोटे-छोटे भागों में बांट दिया जाता है और उन एक भाग में केवल एक ही वेबसाइट किराया देकर रहते हैं इस भाग में दूसरी कोई वेबसाइट नहीं आ सकती है यह एक तरह से प्राइवेट सर्वर भी होता है।

VPS होस्टिंग के लाभ

  • VPS होस्टिंग काफी सुरक्षित (secure) होता है।
  • VPS होस्टिंग ज्यादा ट्रैफिक को संभाल (Handle) सकता है।

VPS होस्टिंग से हानि

  • VPS होस्टिंग, शेयर्ड होस्टिंग की तुलना में थोड़ा महंगा होता है।

डेडीकेटेड वेब होस्टिंग (Dedicated Web Hosting)

डेडीकेटेड होस्टिंग में एक पूरा सर्वर आपका होता है जिसमें सिर्फ आपका ही अधिकार होता है जिस प्रकार से अगर आपने एक नया घर बनाया या खरीदा है तो उस घर में आप ही रहेंगे और घर के सारे सामान पर आपका हक होगा। ठीक उसी प्रकार डेडीकेटेड होस्टिंग काम करता है इस होस्टिंग में आपका एक अलग सर्वर होगा जिस में उपस्थित फोटोज, वीडियो, डॉक्यूमेंट आपकी ही होगी तथा इस सर्वर में सिर्फ आपकी ही वेबसाइट उपलब्ध होगी।

डेडीकेटेड वेब होस्टिंग के लाभ

  • डेडीकेटेड होस्टिंग कितने भी हाई ट्रैफिक को हैंडल कर सकता है।
  • डेडीकेटेड होस्टिंग काफी सुरक्षित (Secure) होती है।
  • डेडीकेटेड होस्टिंग हाई परफॉर्मेंस प्रोवाइड करता है।

डेडीकेटेड वेब होस्टिंग से हानि

  • डेडीकेटेड वेब होस्टिंग काफी ज्यादा महंगी होती है।

क्लाउड वेब होस्टिंग (Cloud Web Hosting)

क्लाउड होस्टिंग सबसे ज्यादा भरोसेमंद होता है क्योंकि इसमें बहुत सारे सर्वर एक-दूसरे से एक क्लाउड की तरह जुड़े हुए होते हैं। क्लाउड होस्टिंग की वेबसाइट के डाउन होने के काफी कम चांस होते हैं और यह हाई ट्रैफिक को बड़ी आसानी से संभाल लेता है।

क्लाउड होस्टिंग के लाभ

  • क्लाउड होस्टिंग में सर्वर डाउन होने की संभावना ना के बराबर होती है।

  • क्लाउड होस्टिंग हाई ट्रैफिक को आसानी से संभाल लेता है।
क्लाउड होस्टिंग से हानि

  • क्लाउड होस्टिंग को रूट एक्सेस नहीं दिया जाता है।
  • क्लाउड होस्टिंग सबसे महंगी होती है।
तो दोस्तों आप ने जान लिया कि वेब होस्टिंग क्या होता है? और वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है? तथा साथ ही साथ आपको कौन सा होस्टिंग शुरुआती दौर में लेनी चाहिए इन सब चीजों के बारे में समझ आ गया होगा।

होम पेज पर जाएं: 👉यहां क्लिक करें👈

मेरा आप सभी readers से अनुरोध है कि आप लोग इस जानकारी को अपने मित्रों को, आस-पड़ोस, रिश्तेदारों में शेयर करें जिससे कि हमारे बीच जागरूकता बने रहेगी और इससे सब को बहुत लाभ होगा मुझे आप लोगों की हेल्प की जरूरत है जिससे मैं और भी नई-नई जानकारी आप लोगों तक ला सकूं
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहेगा कि मैं हमेशा अपने पाठकों का हर तरफ से सहयोग कर सकूं यदि आप लोगों के मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप कमेंट में लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिले।

इसे भी पढ़ें👉

Ratin haldar

नमस्कार, दोस्तों मैं Ratin Haldar (Tech Haldar) का Founder हूं, पढ़ाई की बात करें तो मैं BCA Student हूं मैं इस वेबसाइट में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी के बारे में लिखता हूं मुझे बचपन से ही टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी पढ़ना और लिखना पसंद है इसलिए मैं इनसे जुड़ी हुई विभिन्न जानकारियां आपके सामने सरल भाषा में पेश करता हूं।

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने