हेलो दोस्तों Tech Haldar में आपका स्वागत है आज के इस पोस्ट में आप पेन ड्राइव को बूटेबल (Bootable) बनाना सीखने वाले हैं अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के विंडो को इंस्टॉल(Install) या फॉर्मेट (Format) करना चाहते हो तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं इस पोस्ट के जरिए आपको हम पूरी जानकारी देंगे
अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के विंडो (Windows) को इंस्टॉल (Install) या फॉर्मेट (Format) करना चाहते हैं तो आपको पेन ड्राइव को बूटेबल बनाने की जरूरत पड़ेगी इसके बिना आप विंडो को इंस्टॉल या फॉर्मेट नहीं कर सकते हैं?
आपको पेनड्राइव बूटेबल बनाने की हम बहुत ही सरल तरीका बताने वाले हैं आप कमांड प्रॉन्प्ट (Command Prompt) की मदद से अपने पेन ड्राइव को बूटेबल बना सकते हैं तो चलिए Step-by-step सीखते हैं।
Step-1 सबसे पहले आपको कीबोर्ड (Keyboard) में विंडो प्लस आर (Window +R) को एक साथ प्रेस (press) करना है जैसे ही आप यह key press करते हैं तो Left side में आपके सामने एक छोटा सा window show होने लगेगा जिसे रन कमांड (Run command) कहते हैं।
Step-2 अब आपको रन कमांड (Run command) में CMD टाइप करके OK पर क्लिक करना है।
Step-3 अब डिस्क पार्ट (Diskpart) टाइप करें और इंटर प्रेस कर दें।कमांड प्रॉन्प्ट के ओपन होते ही आप Diskpart टाइप करके इंटर बटन दबाएं फिर आपसे एक एडमिनिस्ट्रेटर परमीशन मांगेगा तो आप यस (Yes) पर क्लिक कर दे।
Step-4 आप लिस्ट डिस्क (List Disk) टाइप करें फिर एंटर बटन दबा दें।इसके बाद आपको list disk टाइप करना है, और फिर एंटर बटन प्रेस कर देना है अब आपके कंप्यूटर में जितने भी ड्राइव हैं वह शो होने लगेगा। यहां आपको दो ड्राइव देखने को मिलेगा जिसमें पहला हार्डडिस्क और दूसरा आपका पेनड्राइव होगा।
Step-5 अब डिस्क को सेलेक्ट (Select disk) करके एंटर बटन दबा दें।जैसा कि आपके सामने दो डिस्क शो हो रही है तो आपको पेनड्राइव वाली डिस्क को सेलेक्ट करना है जो disk 1 के नाम से दिख रही होगी आप Select disk 1 लिखकर एंटर बटन दबाएंगे।
Step-6 अब क्लीन (Clean) लिखकर इंटर बटन दबा दें।डिस्क को सेलेक्ट करने के बाद आप Clean लिखकर इंटर प्रेस कर दें जिससे आपका पेनड्राइव क्लीन हो जाएगा।
Step-7 अब Create Partition Primary लिखकर इंटर बटन दबाएं।पेनड्राइव को क्लीन करने के बाद आपको Create Partition Primary लिखकर एंटर बटन प्रेस कर देना है, ध्यान रहे स्पेलिंग सही लिखा होना चाहिए।
Step-8 अब Select Partition 1 लिखकर इंटर बटन दबाएं।पेनड्राइव बूटेबल के लिए पार्टीशन के बाद आपको Select Partition 1 लिखकर इंटर प्रेस करके आगे बढ़ जाना है।
Step-9 अब Active लिखकर एंटर बटन दबा दें।पार्टीशन सिलेक्ट करने के बाद आपको सरलता से Active लिखकर इंटर प्रेस कर देना है।
Step-10 अब Format fs=ntfs quick लिखकर इंटर बटन दबा दे।अब आपको एक लास्ट कमांड लिखना है Format fs=ntfs quick जैसे ही आप इस कमांड को टाइप करके इंटर प्रेस करते हैं, वैसे ही कुछ ही सेकंड में आपको 100% कंप्लीटेड दिखाई देगा अगर 100% कंप्लीटेड हो जाता है तो आपका पेनड्राइव बूटेबल बन चुका होगा।
अब आपको विंडो का सेटअप इस बूटेबल पेनड्राइव के अंदर कॉपी करना है जैसे ही पूरी तरह से सेटअप कॉपी हो जाती है, उसके बाद आप इस पेनड्राइव की मदद से बहुत ही आसानी से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडो को इंस्टॉल कर सकते हैं।Step-11 आप कंप्यूटर में पेनड्राइव को लगाएं और बूट सेटअप पर जाएं।अब आपको जिस किसी के कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडो इंस्टॉल करना है, उसमें पेनड्राइव को इंसर्ट करें और कंप्यूटर को ऑन करके लाइट जलते ही कीबोर्ड में F2 प्रेस करते रहें जब तक Boot Setup ओपन ना हो जाए फिर Boot Setup पर जाकर USB को सेलेक्ट करके सेटिंग को सेव कर ले उसके बाद एग्जिट हो जाएं।
Step-12 अब कंप्यूटर रीस्टार्ट (Restart) करके F12 प्रेस करें।जैसे ही आप अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करते हैं उसके तुरंत बाद F12 को प्रेस करते रहे फिर आपको USB सिलेक्ट का ऑप्शन शो हो जाएगा फिर आप विंडो को आराम से इंस्टॉल कर सकते हैं।
तो दोस्तों अब आपको समझ आ गया होगा कि किस प्रकार एक पेनड्राइव को बूटेबल बनाया जाता है, और उसके बाद किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडो कैसे इनस्टॉल किया जाता है?
होम पेज पर जाएं: 👉यहां क्लिक करें👈
मेरा आप सभी readers से अनुरोध है कि आप लोग इस जानकारी को अपने मित्रों को, आस-पड़ोस, रिश्तेदारों में शेयर करें जिससे कि हमारे बीच जागरूकता बने रहेगी और इससे सब को बहुत लाभ होगा मुझे आप लोगों की हेल्प की जरूरत है जिससे मैं और भी नई-नई जानकारी आप लोगों तक ला सकूं।
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहेगा कि मैं हमेशा अपने पाठकों का हर तरफ से सहयोग कर सकूं यदि आप लोगों के मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप कमेंट में लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिले।
