सीपीयू क्या होती है? इसकी परिभाषा, प्रकार, भाग और कार्य क्या-क्या हैं?

सीपीयू (CPU) कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीपीयू क्या होता है? कंप्यूटर में इसकी क्या भागीदारी है, अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े। क्योंकि इस आर्टिकल में हमने सीपीयू की पूरी जानकारी दी है, जिसमें बताया है कि 
सीपीयू क्या होता है? सीपीयू की परिभाषा क्या है? सीपीयू के क्या कार्य हैं? सीपीयू के कौन-कौन से भाग होते हैं? सीपीयू कैसे कार्य करता है? सीपीयू के प्रकार क्या है? सीपीयू का पूरा नाम क्या होता है? कंप्यूटर में सीपीयू कहां स्थित होता है? सीपीयू किस प्रकार का दिखता है? सीपीयू का मतलब क्या है? कंप्यूटर में सीपीयू का क्या महत्व है?
अगर आप सीपीयू की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, क्योंकि कई लोगों को यहां तक कि बहुत सारे कंप्यूटर ऑपरेटर को भी कंप्यूटर में सीपीयू की सही जानकारी नहीं होती है। काफी सारे लोग कंप्यूटर के साथ आने वाले बॉक्स को ही सीपीयू समझ बैठते हैं लेकिन क्या सच में यह बॉक्स सीपीयू ही होता हैं? अगर नहीं तो सीपीयू क्या होता है? कैसा दिखता है? और कहां होता है इन सभी प्रश्नों के उत्तर इस आर्टिकल में बताया गया है इस आर्टिकल में यह भी दर्शाया गया है कि सीपीयू को कंप्यूटर का मस्तिष्क क्यों कहा जाता है? 
अगर आप कभी दुकान में स्मार्टफोन या कंप्यूटर खरीदने जाते हैं तो दुकानदार आपको उस स्मार्टफोन या कंप्यूटर के स्पेसिफिकेशंस (Specifications) के बारे में बताते हैं, जिसमें सीपीयू के बारे में भी भली-भांति बताया जाता है। जैसे:- 64 Bit Quad Core Intel i5, लेकिन अगर आप टेक्निकल या कंप्यूटर के क्षेत्र में नहीं होंगे तब आपको इन सभी चीजों के बारे में समझ में नहीं आएगा, लेकिन यह कंप्यूटर या स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस के लिए जिम्मेदार है, जब आपको इसकी पूरी जानकारी होगी तो आप एक सही सीपीयू की तरफ जा सकते हैं इसलिए आपको इसके बारे में भली-भांति पता होना चाहिए इस आर्टिकल में सबसे अच्छे सीपीयू के बारे में भी बताया गया है तो चलिए जानते हैं सीपीयू क्या होता है?

सीपीयू क्या होता है? (What is CPU in Hindi?)

सीपीयू का पूरा नाम Central Processing Unit (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) होता है, वैसे तो यह कंप्यूटर का एक छोटा सा भाग है लेकिन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है और यह एक चिप के जैसा होता है सीपीयू कंप्यूटर के सारे इंस्ट्रक्शन को प्रोसेस करता है तथा प्रोग्राम के अनुसार परिणाम को आउटपुट के रूप में देता है मतलब कंप्यूटर में आउटपुट प्राप्त करने से पहले जो कार्य होता है वह सीपीयू में होता है सीपीयू इंस्ट्रक्शन को कंट्रोल (Control) और प्रोसेस (Process) करता है तभी कोई आउटपुट मिल पाता है।
सीपीयू एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होता है, जिस प्रकार मनुष्य का मस्तिष्क मनुष्य के लिए जरूरी होता है ठीक उसी प्रकार सीपीयू कंप्यूटर के लिए जरूरी होता है क्योंकि सीपीयू को कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है जिस प्रकार मनुष्य अपने मस्तिष्क के बिना कुछ भी नहीं कर सकता। ठीक उसी प्रकार कंप्यूटर भी सीपीयू के बिना कुछ भी नहीं कर पाता है, कंप्यूटर से जो कुछ भी कराया जाता है उसमें सीपीयू का एक महत्वपूर्ण योगदान होता है इसलिए सीपीयू कंप्यूटर का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है। जब हम कंप्यूटर को इनपुट देते हैं तो उसका आउटपुट प्राप्त करने के लिए सीपीयू से होकर गुजरना पड़ता है। इसे एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं 
जैसे:- आपको कंप्यूटर में दो नंबरों को जोड़ना है तो आप केलकुलेटर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं। फिर कीबोर्ड की सहायता से कंप्यूटर को दो नंबर इनपुट कराते हैं और कीबोर्ड कंट्रोलर उन दो नंबरों को बायनरी लैंग्वेज (Binary Language) में बदल देता है क्योंकि कंप्यूटर बायनरी लैंग्वेज पर कार्य करता है, जब यह दो नंबर कंप्यूटर सीपीयू तक पहुंचता है तब सीपीयू का प्रमुख भाग अर्थमैटिकल लॉजिकल यूनिट (Arithmetical Logical Unit) इन दोनों नंबरों को जोड़कर कंप्यूटर डिस्प्ले पर दिखा देता है। ठीक इसी प्रकार कंप्यूटर में किसी भी कार्य को करने के लिए सीपीयू का विशेष योगदान होता है क्योंकि सीपीयू से सभी कार्य execute होते हैं। इसके कारण सीपीयू अक्सर गर्म हो जाता है सीपीयू को गर्म होने से रोकने के लिए इसमें एक पंखा लगाया जाता है, जिसे सीपीयू फैन या कूलिंग फैन भी कहते हैं सीपीयू को प्रोसेसर (Processor), मल्टिप्रोसेसर (Multiprocessor) और शार्ट में सीपीयू भी बोल देते हैं। इसलिए कंप्यूटर सिस्टम या फिर स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन में प्रोसेसर स्पेसिकेशन सीपीयू की पूरी जानकारी दी जाती है इसको कुछ इस तरीके से बनाया जाता है कि इसमें छोटे-छोटे हजारों और लाखों ट्रांजिस्टर लगे होते हैं।

सीपीयू की परिभाषा क्या है? (Definition of CPU in Hindi)

कंप्यूटर का वह भाग जो प्राप्त डाटा और निर्देशों को प्रोसेस कर परिणाम को देता है, वह सीपीयू कहलाता है।
अर्थात, सीपीयू कंप्यूटर का एक हिस्सा है। जो डाटा और निर्देश को परिणाम के लिए प्रोसेस करता है, मतलब यह कंप्यूटर का प्रोसेसिंग डिवाइस है जिसका काम सभी तरह के निर्देशों को प्रोसेस कराना होता है। इसके बाद उस निर्देश को रिजल्ट आउटपुट डिवाइस की मदद से दिखाया जाता है, सीपीयू कंप्यूटर का सबसे इंपॉर्टेंट (Important) हिस्सा होता है इसके बिना कंप्यूटर किसी भी कार्य को नहीं कर सकता क्योंकि परिणाम दिखाने के लिए निर्देश को प्रोसेस करना बहुत ही जरूरी होता है, प्रोसेस के दौरान निर्देशों का सही परिणाम प्राप्त होता है।

CPU का परिचय (Introduction of CPU in Hindi)

आपको, सीपीयू क्या होता है? सीपीयू की परिभाषा क्या है? यह समझ में आ चुकी है अब चलिए हम जानते हैं कि सीपीयू कैसा दिखता है? और सीपीयू कहां स्थित होता है सीपीयू मदरबोर्ड के ऊपर एक वर्गाकार इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोचिप के रूप में स्थित होता है इसके ऊपर एक सीपीयू फैन भी लगा होता है इसे देखने के लिए कंप्यूटर फैन को खोलना पड़ता है क्योंकि सर्किट के अंदर पहले सीपीयू को लगाया जाता है उसके बाद उसके ऊपर फैन को लगाया जाता है जिससे सीपीयू ज्यादा गर्म ना हो सके ऊपर आप सीपीयू का चित्र देख सकते हैं जिससे आप को समझने में आसानी होगी की सीपीयू दिखने में कैसा होता है।

सीपीयू के कार्य (Functions of CPU in Hindi)

सीपीयू के निम्नलिखित कार्य होते हैं:-
  • सीपीयू इनपुट प्राप्त करने के लिए मेमोरी का एक्सेस कर डाटा रीड करता है।
  • सीपीयू कीबोर्ड से मिले निर्देश का पालन करता है।
  • सीपीयू कंप्यूटर के सभी कार्यों को कंट्रोल तथा प्रोसेस करता है।
  • सीपीयू कंप्यूटर से मिलने वाले प्रोग्राम तथा इंस्ट्रक्शन के आधार पर कार्य करता है।
  • सीपीयू इनपुट डिवाइस से डाटा प्राप्त कर परिणाम दिखाता है।
  • कंप्यूटर के संपूर्ण कार्यों का प्रोसेस सीपीयू करता है।
  • सीपीयू अंकगणितीय गणना तथा तार्किक गणना करता है।
  • सीपीयू इनपुट को आउटपुट में बदलता है।
  • सीपीयू इनपुट डिवाइस और आउटपुट डिवाइस को एक दूसरे से जोड़ने का काम भी करता है।
आसान शब्दों में कहें तो कंप्यूटर का संपूर्ण कार्य सीपीयू से होकर गुजरता है। यह कंप्यूटर के लिए मस्तिष्क का कार्य करता है।

सीपीयू के भाग (Parts of CPU in Hindi)

जैसा कि आपको पता होगा कि सीपीयू कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, यह कंप्यूटर के सारे कामों को कंट्रोल करता है इसके बाद ही कंप्यूटर कोई रिजल्ट दिखा पाता है। सीपीयू को यह प्रोसेस करने में कुछ प्रमुख उपकरण सहायता करते हैं जो कि सीपीयू के ही भाग हैं, सीपीयू के अलग-अलग भागों का अपना अलग-अलग कार्य होता है तो चलिए हम जानते हैं सीपीयू के कितने भाग होते हैं। सीपीयू के मुख्य रूप से 3 भाग होते हैं। जो की निम्नलिखित है:-

Arithmetical Logical Unit (ALU)

Arithmetical Logical unit को शार्ट में ALU कहते है। ALU सीपीयू का प्रमुख भाग होता है, इसकी सहायता से अंकगणितीय तथा कार्तिक कार्यों को पूर्ण रूप से किया जाता है। जैसे:- जोड़, घटाव, गुणा, भाग, तुलनात्मक तथा सही या गलत जैसे काम अर्थमैटिक लॉजिकल यूनिट (Arithmetical Logical Unit) के द्वारा संपन्न होता हैं इसके अलावा तार्किक कार्य के अंतर्गत सेलेक्ट (Select) करना, मैच (Match) करना, आदि इसी के अंतर्गत आता है। आसान भाषा में कहें तो ALU का कार्य अर्थमैटिकल ऑपरेशन और लॉजिकल ऑपरेशन में किया जाता है।

Control Unit (CU)

Control unit को शॉर्ट में CU कहते है। कंप्यूटर में जितने भी कार्य होते हैं तथा जितनी भी घटनाएं घटती हैं वह Control unit कंट्रोल करता है तथा कंप्यूटर में हो रहे सभी प्रक्रिया को नियंत्रित रखता है, CU कंप्यूटर मेमोरी से इंस्ट्रक्शन (Instructions) प्राप्त करता है। इसके साथ ही CU कंप्यूटर के सभी डिवाइस जैसे:- इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस और प्रोसेसर के बीच संतुलन बनाए रखता है। इसके वजह से ही इनपुट डिवाइस द्वारा दिए गए इंस्ट्रक्शन का रिजल्ट आउटपुट डिवाइस पर प्राप्त होता है। क्योंकि कंप्यूटर के सभी ऑपरेशंस (Operations) को सीयू (CU) ही मैनेज करता है। तभी तो इसको कंप्यूटर का Manager भी कहते हैं।

Memory unit

Memory unit एक प्रकार का स्टोरेज डिवाइस है इसका कार्य कंप्यूटर में आवश्यक इंस्ट्रक्शन, प्रोग्राम, कमांड और रिजल्ट को एकत्रित करना होता है। यह सीपीयू का महत्वपूर्ण हिस्सा है कंप्यूटर में किसी भी काम को करने के लिए प्राप्त निर्देश को पहले मेमोरी में भेजा जाता है उसके पश्चात मेमोरी से निर्देश प्राप्त करके प्रोसेस को पूर्ण किया जाता है प्रोसेस करने के बाद फिर से मेमोरी को रिजल्ट भेज दिया जाता है ताकि यूजर उसका उपयोग किसी भी समय कर सके। इस कार्य को करने के लिए कंप्यूटर कई प्रकार की मेमोरी का यूज करती है अनप्रोसैस्ड इंस्ट्रक्शन (Unprocessed Instruction) को रखने के लिए RAM का यूज किया जाता है जो कि एक अस्थाई मेमोरी माना जाता है, वही प्रोसेस इंस्ट्रक्शन (Processed instruction) मतलब रिजल्ट को ROM में भेज दिया जाता है, जो कि एक स्थाई मेमोरी है ROM में रखा डाटा हमेशा के लिए सेव रहता है जिसका यूज़ हम कभी भी कर सकते हैं।

CPU काम कैसे करता है? (CPU Work in Hindi)

CPU Computer System का एक प्रमुख भाग है, सीपीयू ही एकमात्र ऐसा डिवाइस है जो हमारे द्वारा दिए गए निर्देश का परिणाम देता है। इसलिए हमें यह पता होना चाहिए कि CPU कैसे काम करता है? वैसे तो CPU का काम CPU के सहायक डिवाइस करते हैं जैसा कि हमने ऊपर सीपीयू के कार्य और उसके सहायक उपकरणों के बारे में समझा है जिसके अंतर्गत ALU के कार्य, मेमोरी यूनिट के कार्य और सीपीयू के अंदर कंट्रोल यूनिट का क्या महत्व है, क्या कार्य है अगर हम बात करें सीपीयू के कार्य करने की तो इंस्ट्रक्शन से लेकर रिजल्ट देने तक के लिए CPU 3 स्टेप्स से होकर गुजरता है यह स्टेप क्रमशः Fatch, Decode और Execute होता है तो चलिए हम इनको एक-एक करके जानते हैं।

Fetch

सबसे पहला स्टेप Fetch होता है। जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि पहले स्टेप में निर्देश को प्राप्त किया जाता है। मतलब रिसीव(Receive) किया जाता है। यह निर्देश बायनरी नंबर (Binary number) की सीरीज में RAM से सीपीयू को प्राप्त होता है लेकिन सीपीयू किसी भी निर्देश को सीधे RAM से प्राप्त नहीं करता है बल्कि बड़े ऑपरेशन को कई छोटे-छोटे टुकड़ों में बांट कर उसको विभाजित किया जाता है। जिससे सीपीयू निर्देश को एक-एक टुकड़े को प्राप्त कर सके। निर्देश के इन सेट से अगले सेट का पता लगाने के लिए प्रोग्राम काउंटर का यूज किया जाता है जो सीपीयू को यह बताने में मदद करता है कि अगले बार किस सेट को प्रोसेस करना है। पहले स्टेप के बाद निर्देश, इंस्ट्रक्शन रजिस्टर (Instruction Register) नामक रजिस्टर में स्टोर होता है।

Decode

डिकोड (Decode) दूसरा स्टेप है । इंस्ट्रक्शन रजिस्टर में जो भी इंस्ट्रक्शन स्टोर रहता है उसको इंस्ट्रक्शन डिकोडर सर्किट (Instruction Decoder circuit) में पास किया जाता है। जिसमें डिकोड का स्टेप शुरू होता है जहां निर्देश को बारीकी से डिकोड कर विस्तार करता है निर्देश को बारीकी से Decode होने के पश्चात उसको अगले स्टेप के लिए सीपीयू के दूसरे भाग में भेज दिया जाता है।

Execute

यह लास्ट स्टेप है इस स्टेप में डिकोड हुए निर्देश (Instruction) को Execute कर लिया जाता है इसके पश्चात प्राप्त रिजल्ट को आउटपुट के रूप में सीपीयू रजिस्टर में भेज दिया जाता है जिससे अन्य डिकोड इंस्ट्रक्शन इन्हें रिफरेंस दे सके। इसके बाद जरूरत के हिसाब से रिजल्ट को आउटपुट डिवाइस (Output Device) को दिया जाता है या तो इंटरनल मेमोरी में सुरक्षित रख दिया जाता है।

CPU के प्रकार (Types of CPU in Hindi)

जब भी हम सीपीयू के प्रकार के बारे में विचार करते हैं, तब इसका तात्पर्य CPU के क्षमता और स्पीड से संबंधित होता है। सीपीयू की स्पीड जितनी ज्यादा होगी वह किसी कार्य को उतनी ही जल्दी कर पाएगा। सीपीयू की स्पीड को Gigahertz में मापा जाता है जैसे:- यदि किसी CPU की स्पीड 3 GHz है तो वह 1 सेकंड में 3 बिलियन तक निर्देश (Instruction) को प्रोसेस कर सकता है कंप्यूटर सिस्टम और सॉफ्टवेयर कितना फास्ट काम करेगा यह भी सीपीयू के स्पीड के ऊपर डिपेंड करता है।
इसलिए यह जरूरी होता है कि अपने सिस्टम के लिए एक सही सीपीयू का सिलेक्शन किया जाए। जो कि पूरे सिस्टम को सही से कंट्रोल कर सके जब हम सीपीयू की परफॉर्मेंस की बात करते हैं तो उस टाइम पर यह जानना बहुत ही जरूरी हो जाता है कि सीपीयू में Core क्या है? क्या आप जानते हैं कि कोर क्या होता है? आजकल CPU कई सारे सेट में बटे हुए होते हैं, जिसके प्रत्येक भाग को एक सीपीयू कोर कहा जाता है। यह सीपीयू के क्षमता को दर्शाता है, मतलब अगर किसी सीपीयू में एक कोर है तब वह सीपीयू एक समय में केवल एक ही टास्क करने में सक्षम होगा।
इसी प्रकार सीपीयू में मल्टीकोर (Multi core) भी होते हैं जिस सिस्टम में मल्टीपल कोर होते हैं वह एक समय में मल्टीपल टास्क करने में सक्षम होता है सीपीयू के कोर के भाग को थ्रेड (threads) कहा जाता है और यही थ्रेड सीपीयू के क्षमता को निर्धारित करते हैं यहां नीचे कुछ सीपीयू के टाइप के बारे में बताया गया है जिससे आपको यह समझने में आसानी होगी कि कौन सा सीपीयू आपके सिस्टम के लिए बेस्ट है तो चलिए जानते हैं कि सीपीयू कितने प्रकार के होते हैं।

Single Core CPU

जिस सीपीयू में सिंगल कोर लगे होते हैं, उन्हें सिंगल कोर सीपीयू कहते हैं। मतलब इस सीपीयू में एक प्रोसेसर की क्षमता होती है। यह सबसे पुराने समय के सीपीयू के प्रकार हैं सबसे पहले इसी सीपीयू का इस्तेमाल किया जाता था इस प्रकार के सीपीयू से एक समय में एक ही टास्क एग्जीक्यूट कराने की क्षमता होती है यानी इसके द्वारा मल्टीटास्किंग संभव नहीं है

Dual core CPU

Dual-core CPU में 2 Core होते हैं मतलब इसमें processors की क्षमता दो होती है, अगर आपने ध्यान दिया होगा तो आपके फोन या कंप्यूटर के स्पेसिफिकेशन में dual-core लिखा हुआ देखा होगा। यह सिंगल कोर सीपीयू से अधिक टास्क को एक समय में कर सकता है इसकी प्रोसेसिंग स्पीड काफी अच्छी होती है लेकिन Quad Core CPU से कम होती है।

Quad core CPU

4 कोर वाले सीपीयू को क्वॉड कोर सीपीयू कहते हैं। इसमें 4 कोर वाले प्रोसेसर की क्षमता होती है। और इसकी सिंगल कोर सीपीयू और डबल कोर सीपीयू की तुलना में प्रोसेसिंग क्षमता अच्छी होती है। इसकी मदद से मल्टीटास्किंग संभव होता है तथा क्वॉड कोर सीपीयू से बड़े-बड़े टास्क आसानी से किया जा सकता है जैसे:- वीडियो एडिटिंग, डिजाइनिंग, गेम आदि।
आशा करता हूं कि आपको सीपीयू के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा पहले के समय एक ही कोर का सीपीयू हुआ करता था। लेकिन समय के साथ सीपीयू का विकास हुआ और आज एक सीपीयू चिप में कई कोर आने लगे हैं जिससे मल्टीटास्किंग संभव हो पाया है। ऊपर हमने 4 कोर वाले सीपीयू तक की जानकारी दी है, लेकिन आजकल 6 कोर वाले सीपीयू जिसे हेक्सा कोर सीपीयू (hexa core CPU) और 8 कोर वाले सीपीयू जिसे ऑक्टा कोर सीपीयू (octa Core CPU) कहते हैं यह भी आने लगे हैं। मतलब आजकल एक सिंगल सीपीयू चिप में एक से अधिक core आने लगे हैं।

होम पेज पर जाएं: 👉यहां क्लिक करें👈

मेरा आप सभी readers से अनुरोध है कि आप लोग इस जानकारी को अपने मित्रों को, आस-पड़ोस, रिश्तेदारों में शेयर करें जिससे कि हमारे बीच जागरूकता बने रहेगी और इससे सब को बहुत लाभ होगा मुझे आप लोगों की हेल्प की जरूरत है जिससे मैं और भी नई-नई जानकारी आप लोगों तक ला सकूं।

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहेगा कि मैं हमेशा अपने पाठकों का हर तरफ से सहयोग कर सकूं यदि आप लोगों के मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप कमेंट में लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिले।

इसे भी पढ़ें 👇

Ratin haldar

नमस्कार, दोस्तों मैं Ratin Haldar (Tech Haldar) का Founder हूं, पढ़ाई की बात करें तो मैं BCA Student हूं मैं इस वेबसाइट में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी के बारे में लिखता हूं मुझे बचपन से ही टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी पढ़ना और लिखना पसंद है इसलिए मैं इनसे जुड़ी हुई विभिन्न जानकारियां आपके सामने सरल भाषा में पेश करता हूं।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने