कंप्यूटर में वेबसाइट को ब्लॉक कैसे करते हैं? How to block website in computer?

 कंप्यूटर में वेबसाइट को ब्लॉक कैसे करते हैं?

दोस्तों आजकल आपको इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मिल जाएगी जिन्हें आप यूज़ करना नहीं चाहते हैं, या फिर आप नहीं चाहते हैं कि आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में कोई इन वेबसाइट को एक्सेस करें। तो ऐसे में आप इन्हे ब्लॉक करना चाहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है की इसे ब्लॉक कैसे करते हैं अगर नहीं पता है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। जिससे आपको समझ आ सके की वेबसाइट को ब्लॉक कैसे करते हैं।
दोस्तों कंप्यूटर में वेबसाइट ब्लॉक करने के कई सारे तरीके हैं लेकिन आज मैं आपको सबसे आसान और बेस्ट तरीका बताऊंगा जिससे आप अपने कंप्यूटर में किसी भी वेबसाइट को आसानी से ब्लॉक कर पाएंगे। फिर चाहे आप उसे किसी भी ब्राउजर में एक्सेस करने की कोशिश करें आप उसे ओपन नहीं कर पाएंगे।
अब चलिए हम step by step सीखते हैं:-

कंप्यूटर में वेबसाइट को ब्लॉक कैसे करते हैं:-

अगर आपको अपने कंप्यूटर में वेबसाइट को ब्लॉक करना है, तो आपके पास कंप्यूटर में एडमिनिस्ट्रेटर पावर होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि वेबसाइट ब्लॉक करते समय कंप्यूटर में कुछ चेंज करने होते हैं। ऐसे में अगर आपके पास यह पावर नहीं होंगे तो आपको चेंज करने में परेशानी हो सकती है और हो सकता है आप वेबसाइट को ब्लॉक ना कर पाए।

Step -1 Notepad को ओपन करें।

Notepad को ओपन करने के लिए सबसे पहले आपको नोटपैड पर राइट क्लिक करके run as administrator पर क्लिक करके ही ओपन करना है।
Notepad को ओपन करें।

Step - 2 File के ऑप्शन में जाकर Open पर क्लिक करें।

Notepad ओपन होते ही आपके सामने एक खाली नोटपैड खुल जाएगा अब आप फाइल के ऑप्शन पर जाकर open पर क्लिक करें।
File के ऑप्शन में जाकर open पर क्लिक करें।

Step - 3 C drive को सेलेक्ट करें और फाइल टाइप चुने फिर Windows फोल्डर ओपन करें।

जैसे ही आप फाइल ओपन पर क्लिक करते हैं उसके तुरंत बाद आपके सामने एक पॉपअप विंडो शो होने लगेगा तो आपको सी ड्राइव सेलेक्ट करना है फिर ऑल फाइल्स को सेलेक्ट करना है और विंडोज़ फोल्डर के अंदर प्रवेश करना है।
C drive को सेलेक्ट करें और फाइल टाइप चुने फिर विंडोज फोल्डर ओपन करें।
अब आपको System 32 फोल्डर को ओपन करना है, फिर etc फोल्डर को ओपन करना है ध्यान रहे कि नीचे सबसे पहले File name के पास All files सिलेक्ट हो तभी आपको फाइल्स दिखाई देंगे।

Step - 4 Hosts File ओपन करें।

जैसे ही आप etc folder को ओपन करते हैं, तो आपको पहले नंबर पर hosts name का एक फाइल दिखाई देगा उसको ओपन कर ले।
Hosts File ओपन करें।

Step - 5 जिस वेबसाइट को ब्लॉक करना है उसका URL डालें।

Hosts फाइल को ओपन करने के बाद आपको उसके अंदर 127.0.0.1 IP address के साथ वेबसाइट का पूरा URL डालकर सेव करना है जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं कि कैसे फेसबुक वेबसाइट को ब्लॉक किया गया है अगर आपको और भी वेबसाइट ब्लॉक करना है, तो ठीक इसी प्रकार IP address के साथ वेबसाइट का URL डालकर सेव कर दे। अब अगर वेबसाइट अनब्लॉक करना है तो इस URL को डिलीट करके सेव कर दे।
जिस वेबसाइट को ब्लॉक करना है उसका URL डालें।
👉नीचे आप देख सकते हैं कि हमने फेसबुक वेबसाइट को ब्लॉक किया था तो वह ओपन नहीं हो रही है।
facebook website block

Conclusion 

तो दोस्तों आप इस तरह से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में hosts file की मदद से सभी ब्राउज़र में किसी भी वेबसाइट को बड़ी आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं सिंपली आपको वेबसाइट ब्लॉक करने के लिए कंप्यूटर के C drive में hosts फाइल में IP address (127.0.0.1) के आगे वेबसाइट का URL डालकर फाइल को सेव कर देना है फिर उसके बाद वेबसाइट ब्लॉक हो जाएगा।
यदि आपको इसमें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके पूछ सकते हैं।

होम पेज पर जाएं: 👉यहां क्लिक करें👈

मेरा आप सभी readers से अनुरोध है कि आप लोग इस जानकारी को अपने मित्रों को, आस-पड़ोस, रिश्तेदारों में शेयर करें जिससे कि हमारे बीच जागरूकता बने रहेगी और इससे सब को बहुत लाभ होगा मुझे आप लोगों की हेल्प की जरूरत है जिससे मैं और भी नई-नई जानकारी आप लोगों तक ला सकूं।

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहेगा कि मैं हमेशा अपने पाठकों का हर तरफ से सहयोग कर सकूं यदि आप लोगों के मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप कमेंट में लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिले।

इसे भी पढ़ें 👇

👈Preview                                  Next👉

Ratin haldar

नमस्कार, दोस्तों मैं Ratin Haldar (Tech Haldar) का Founder हूं, पढ़ाई की बात करें तो मैं BCA Student हूं मैं इस वेबसाइट में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी के बारे में लिखता हूं मुझे बचपन से ही टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी पढ़ना और लिखना पसंद है इसलिए मैं इनसे जुड़ी हुई विभिन्न जानकारियां आपके सामने सरल भाषा में पेश करता हूं।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने