कंप्यूटर को वायरस मुक्त बनाने के लिए आपने बहुत सारे फ्री एंटीवायरस को देखा होगा लेकिन क्या आपको पता है कि यह फ्री एंटीवायरस सच में हमारे कंप्यूटर को वायरस से बचाता है या नहीं और क्या यह फ्री एंटीवायरस हमारे कंप्यूटर में रियल टाइम प्रोटक्शन प्रोवाइड करते हैं पूरी जानकारी जानने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें आज मैं आपको रियल टाइम प्रोटेक्शन मतलब विंडो डिफेंडर (window Defender) के बारे में बताऊंगा कि किस प्रकार आप अपने कंप्यूटर में विंडोज डिफेंडर को एक्टिवेट करके कंप्यूटर को वायरस फ्री बना सकते हैं बिना किसी एंटीवायरस को इंस्टॉल किए।
Step - 2 अब विंडो डिफेंडर पर क्लिक करें।
Step - 3 Turn Windows Defender Firewall पे क्लिक करें।
विंडो डिफेंडर (Window defender) क्या होता है?
विंडो डिफेंडर (window defender) एक प्रकार का कंप्यूटर एप्लीकेशन होता है, जोकि बिल्कुल ही फ्री होता है यह एप्लीकेशन हमारे कंप्यूटर को वायरस (Virus) ,पॉप अप (pop up), वायरस अटैक (virus attack) या फिर किसी भी प्रकार का मेलसीयस एक्टिविटी (malicious activities) से बचाता है आसान भाषा में कहें तो यह एक कंप्यूटर एंटीवायरस की भांति काम करता है और हमारे कंप्यूटर को सिक्योर (secure) और सेफ (safe) करता है।
यदि हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी भी प्रकार का ऐसा कोई भी एप्लीकेशन यह सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होता है जो हमारे कंप्यूटर को नुकसान पहुंचा सकता है तो उस दौरान विंडो डिफेंडर हमारे कंप्यूटर में एक मैसेज या कहें अलर्ट सो कर देता है जिससे हमें पता चल जाता है कि यह सॉफ्टवेयर हार्मफुल है।
सबसे अच्छी बात तो यह है कि यह सॉफ्टवेयर हमारे कंप्यूटर में रियल टाइम प्रोटक्शन प्रोवाइड करता है जिससे कभी भी कोई वायरस हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप में आसानी से अटैक नहीं कर सकता है, यह सॉफ्टवेयर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा प्रोवाइड किया गया है, जो कि सिर्फ विंडोज कंप्यूटर के लिए बनाया गया है।
अब आप यह सोच रहे होंगे कि इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कहां से करें तो इस सॉफ्टवेयर को आपको कहीं से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है और न ही इसे इंस्टॉल करने की जरूरत है यह हमारे कंप्यूटर और लैपटॉप में पहले से ही इंस्टॉल होता है इस सॉफ्टवेयर को बस एक्टिवेट करने की जरूरत पड़ती है। तो चलिए अब हम सीखते हैं कि किस प्रकार हम अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में विंडो डिफेंडर को एक्टिवेट कर सकते हैं।
[जरूरी बातें - यदि आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडो डिफेंडर को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंस्टॉल्ड एंटीवायरस को डिलीट करना होगा उसके बाद ही विंडो डिफेंडर आपके कंप्यूटर में एक्टिवेट होगा क्योंकि यदि आप अपने कंप्यूटर में कोई भी एंटीवायरस इंस्टॉल करते हैं तो उसको विंडो डिफेंडर की तुलना में प्रथम वरीयता दी जाती है यही कारण है कि एंटीवायरस इंस्टॉल्ड होने की वजह से विंडोज डिफेंडर एक्टिवेट नहीं हो पाता है।]
Window Defender को एक्टिवेट कैसे करें?
Step - 1 कंट्रोल पैनल (Control Panel) को खोलें।
कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडो डिफेंडर एक्टिवेट करने के लिए सर्वप्रथम अपने कंप्यूटर के कंट्रोल पैनल में चले जाना है इसके लिए सबसे पहले आप विंडो का बटन टाइप करके सर्च कर सकते हैं कंट्रोल पैनल या विंडो डिफेंडर।
कंट्रोल पैनल (control panel) को ओपन करते ही आपको एक कैटेगरी (category) का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करके लार्ज आइकन (Large Icon) सेलेक्ट करें और फिर इसके बाद विंडो डिफेंडर को ओपन कर ले।
जैसे ही आप विंडो डिफेंडर पर क्लिक करते हैं तो एक नया पेज ओपन होगा उसके बाद आप को Turn windows Defender Firewall On or off के ऑप्शन पर क्लिक करके प्राइवेट नेटवर्क सेटिंग (Private Network Setting) तथा पब्लिक नेटवर्क सेटिंग (Public Network Setting) के चेकबॉक्स को टिक कर देना है और साथ ही साथ अपने विंडोज को अपडेट भी कर ले।
तो इस प्रकार आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडो डिफेंडर को एक्टिवेट करके अपने कंप्यूटर को सिक्योर और सेफ बना सकते हैं।
होम पेज पर जाएं: 👉यहां क्लिक करें👈
मेरा आप सभी readers से अनुरोध है कि आप लोग इस जानकारी को अपने मित्रों को, आस-पड़ोस, रिश्तेदारों में शेयर करें जिससे कि हमारे बीच जागरूकता बने रहेगी और इससे सब को बहुत लाभ होगा मुझे आप लोगों की हेल्प की जरूरत है जिससे मैं और भी नई नई जानकारी आप लोगों तक ला सकूंमेरा हमेशा से यही कोशिश रहेगा कि मैं हमेशा अपने पाठकों का हर तरफ से सहयोग कर सकूं यदि आप लोगों के मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप कमेंट में लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिले।

Nice💖
जवाब देंहटाएं