VPN क्या होता है? What is VPN?

इंटरनेट की दुनिया में बहुत सारी वेबसाइट (Website) ऐसी है, जो कई कंट्रीज (countries) में ब्लॉक है जिसे एक्सेस (access) करना बैन है और ऐसे में आप उन ब्लॉक वेबसाइट को कैसे एक्सेस करेंगे जो आपकी कंट्री में ब्लॉक है तो आप उन वेबसाइट को VPN की मदद से यूज कर सकते हैं, VPN के इस्तेमाल से आप किसी भी ब्लॉग वेबसाइट को बड़ी आसानी से यूज कर सकते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में मैंने आपको VPN के बारे में बताया है कि किस प्रकार आप अपने आईपी एड्रेस (IP address) को चेंज करके किसी भी ब्लॉक वेबसाइट को आसानी से चला सकते हैं। 

VPN के फुल फॉर्म की बात करें तो  वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (virtual private network) होता है। यह एक प्रकार का प्राइवेट नेटवर्क है, जो कि किसी भी उपयोगकर्ता (user) को संसार में कहीं भी और कभी भी इस नेटवर्क को यूज करने की इजाजत देता है। और साथ ही साथ इसके लिए आपको नेटवर्क कंपनी एक आईपी एड्रेस (IP address) और यूजर नेम (User name) तथा लॉगिन पासवर्ड (Log in Password) प्रदान करता है इसकी मदद से आप दुनिया के किसी भी देश से इस नेटवर्क को एक्सेस कर सकते हैं।

VPN का use ज्यादातर बड़ी-बड़ी कंपनियों के वेबसाइट जैसे- एजुकेशन (Education), इंस्टिट्यूट (Institutes), गवर्नमेंट (Government) वेबसाइट में किया जाता है। क्योंकि इन वेबसाइट में बहुत ही इंपॉर्टेंट डाटा (Important data) होती है जो कि हैकर आसानी से चुरा सकते हैं इसलिए यहां वीपीएन का यूज किया जाता है, VPN किसी भी डाटा को इनपुट-आउटपुट के दौरान हैकर से गुप्त तरीके से प्रोसेस करता है जिससे हैकर को पता भी नहीं चलता है इस लिए वीपीएन को सिक्योर और सेफ माना जाता है यह हमारे पर्सनल डाटा को सिक्योर करता है।

वीपीएन नेटवर्क आपको फ्री और Paid (भुगतान किया हुआ) दोनों देखने को मिलेगा लेकिन अगर आप किसी फ्री वीपीएन को यूज करते हैं तो इसके कुछ नुकसान और सीमा (limitation) होती है और अगर आप Paid VPN को यूज करते हैं तो उसके काफी फायदे देखने को मिलेगा।

VPN सर्विस को फ्री में यूज करने के नुकसान और फायदे:-

  • फ्री वीपीएन को यूज करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है मतलब इसमें जो भी फीचर उपलब्ध होगा उसे आप फ्री में एक्सेस कर सकते हैं।
  • यदि आप ब्लॉक वेबसाइट को एक्सेस करना चाहते हैं, तो आप फ्री वीपीएन की मदद से कर सकते हैं।
  • फ्री वीपीएन में आपको बहुत सारी विज्ञापन (Ads) देखने को मिलेगा या फिर आपको कुछ लिमिटेड Bandwidth ही यूज करने को मिलेगा।
  • यदि आपका डाटा Highly confidential है, तो आपके लिए फ्री वीपीएन यूज करना सही नहीं होगा क्योंकि फ्री वीपीएन प्रदान करने वाले कंपनी आपके डाटा को दूसरे व्यक्ति को भेज सकते हैं, अपने फायदे के लिए।

Paid VPN सर्विस यूज करने के फायदे:-

  • यदि आप किसी पेड वीपीएन सर्विस को खरीदते हैं तो इसमें आपका डाटा सिक्योर रहता है।
  • पेड वीपीएन सर्विस कंपनी कभी भी आपके किसी भी प्रकार के डाटा को अन्य व्यक्ति से शेयर नहीं करता है।
  • पेड वीपीएन सर्विस में आप बेहिसाब Bandwidth के साथ और भी कई सारे फीचर का आनंद ले सकते।

वीपीएन (VPN) को कंप्यूटर में यूज कैसे करते हैं?

अगर देखा जाए तो आप अपने कंप्यूटर में VPN का यूज मैनुअली (Manually) कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको एक आईपी एड्रेस (IP address) और यूजर नेम (User name) तथा पासवर्ड (Password) की जरूरत पड़ती है जो कि आपको इंटरनेट में आसानी से मिल जाएगा यह फ्री या पेड भी हो सकता है लेकिन आज मैं आपको सबसे अच्छा और फ्री वीपीएन को यूज करने का तरीका बताऊंगा एक फ्री वीपीएन जो कि ओपेरा (opera) कंपनी द्वारा प्रदान किया जाता है यह बिल्कुल सिक्योर और बेस्ट है तो चलिए इसे यूज करना सीखते हैं स्टेप बाय स्टेप।
Step-1 सर्वप्रथम आपको अपने कंप्यूटर में ओपेरा डेवलपर सॉफ्टवेयर (Opera Developer Software) को इंस्टॉल करना है आप इस सॉफ्टवेयर को नीचे दिए गए लिंक में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं यह बिल्कुल फ्री है।

Click Here 👉 Download Opera Developer Software


Step-2
ओपेरा डेवलपर सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने के बाद इसे आप ओपन कर ले उसके बाद आपको सबसे ऊपर मेनू (Menu) पे क्लिक करना है फिर सेटिंग (Setting) पे क्लिक करना है।

Step-3
अब आपको प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी (Privacy and Security) पर क्लिक करना है उसके बाद वीपीएन के ऑप्शन को Enable VPN पर टिक करना है अब आपके ओपेरा ब्राउजर में VPN एक्टिवेट हो जाएगा यानी चालू हो जाएगा।

Step-4
जैसे ही वीपीएन को इनेबल करते हैं उसके बाद आपको ब्राउज़र के यूआरएल (URL) के पास VPN लिखा हुआ दिख जाएगा अब उस पर क्लिक करके आप VPN को ओपन कर सकते हैं और अपने लोकेशन को बदलकर दुनिया के किसी भी लोकेशन को इस्तेमाल कर सकते हैं।

VPN को मोबाइल में कैसे यूज करते हैं?

यदि आप VPN को मोबाइल में यूज करना चाहते हैं, तो यह बहुत ही आसान है आपको प्ले स्टोर में बहुत सारे फ्री वीपीएन एप (App) मिल जाएंगे आज मैं आपको इसी प्रकार के एक बेस्ट वीपीएन एप की मदद से ही VPN यूज़ करना सिखाऊंगा क्योंकि इस ऐप में आपको किसी भी प्रकार का कोई यूजर आईपी ऐड्रेस (User IP address) और पासवर्ड की जरूरत नहीं पड़ती है यह ऐप अपने आप ही आपके फोन में VPN की सारी सेटिंग को सेट कर देगा उसके बाद आप VPN को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं तो चलिए देखते हैं कि किस प्रकार आप अपने मोबाइल में VPN को यूज करके ब्लॉग वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं।
Step-1 सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Turbo VPN -Secure VPN Privacy को इंस्टॉल करें इस ऐप को आप नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Click Here 👉 Turbo VPN -Secure VPN Privacy

Step-2  ऐप को इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन कर ले फिर आपको लोकेशन सेट करना है उसके बाद कनेक्ट पर क्लिक करना है। 
Step-3 कनेक्ट पर क्लिक करते ही 2 से 3 सेकंड में VPN एक्टिवेट हो जाएगा।

Watch Video


दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आज के इस पोस्ट में आपको VPN के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और कंप्यूटर तथा स्मार्टफोन में वीपीएन को कैसे यूज करते हैं जिसकी मदद से ब्लॉक वेबसाइट एक्सेस करते हैं समझ आ गया होगा।

होम पेज पर जाएं: 👉यहां क्लिक करें👈

मेरा आप सभी readers से अनुरोध है कि आप लोग इस जानकारी को अपने मित्रों को, आस-पड़ोस, रिश्तेदारों में शेयर करें जिससे कि हमारे बीच जागरूकता बने रहेगी और इससे सब को बहुत लाभ होगा मुझे आप लोगों की हेल्प की जरूरत है जिससे मैं और भी नई नई जानकारी आप लोगों तक ला सकूं
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहेगा कि मैं हमेशा अपने पाठकों का हर तरफ से सहयोग कर सकूं यदि आप लोगों के मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप कमेंट में लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिले।

इसे भी पढ़ें👇






👈Preview                                  Next👉




Ratin haldar

नमस्कार, दोस्तों मैं Ratin Haldar (Tech Haldar) का Founder हूं, पढ़ाई की बात करें तो मैं BCA Student हूं मैं इस वेबसाइट में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी के बारे में लिखता हूं मुझे बचपन से ही टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी पढ़ना और लिखना पसंद है इसलिए मैं इनसे जुड़ी हुई विभिन्न जानकारियां आपके सामने सरल भाषा में पेश करता हूं।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने