SD Card क्या होता है? एसडी कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

आज के इस दौर में एसडी कार्ड (SD card) को कौन नहीं जानता है, जिसे हम मेमोरी कार्ड भी कहते हैं। अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं। तो एसडी कार्ड को यूज़ तो जरूर किया होगा, जिसे देखो वो अपने स्मार्ट फोन में एसडी कार्ड को यूज करता है। मेमोरी कार्ड (Memory card) का यूज कैमरा में भी किया जाता है। लेकिन क्या आपको इसके बारे में पूरी जानकारी है की एसडी कार्ड किस प्रकार का है, या फिर कौन से कैटेगरी (category) का है तो यह सब जानने के लिए इस आर्टिकल (article) को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़े। 
जब भी आप एसडी कार्ड खरीदने जाते हैं तो आपको कुछ चीजों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। जैसे कि एसडी कार्ड (SD card) कौन - से टाइप (Type) का है, कौन - से क्लास (Class) का है और कौन सा मेमोरी कार्ड आपके फोन या कैमरा के लिए अच्छा रहेगा तो चलिए पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं।

SD card  क्या होता है? What is SD card?

SD card जिसका फुल फॉर्म- सिक्योर डिजिटल कार्ड (Secure Digital Card) होता है, एसडी कार्ड को हम आम तौर पर मेमोरी कार्ड भी कहते हैं, एसडी कार्ड का यूज़ हम डाटा को स्टोर करने के लिए करते हैं, जैसे-  फोटो, वीडियोस, फाइल इत्यादि। इस प्रकार के मेमोरी कार्ड का प्रयोग आमतौर पर मोबाइल फोन में किया जाता है, इसके अलावा डिजिटल कैमरा या डीएसएलआर (DSLR) कैमरा में किया जाता है। अब आपको एसडी कार्ड के बारे में तो पता है लेकिन इसके टाइप (Types) के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं।
जब भी आप मेमोरी कार्ड खरीदने जाते हैं या आपके पास जो मेमोरी कार्ड उपलब्ध है अगर उसमें ध्यान से देखें तो एसडी कार्ड में कुछ ना कुछ लिखा रहता है अब उसमें जो लिखा होता है वह सभी आसानी से पढ़ सकते हैं लेकिन उसका क्या मतलब होता है यह आपके लिए थोड़ा मुश्किल जरूर हो सकता है लेकिन अब आपको कोई मुश्किल नहीं होगी क्योंकि इस आर्टिकल में एसडी कार्ड की पूरी जानकारी हम आपको आसान भाषा में बताने वाले हैं तो चलिए अब एसडी कार्ड के टाइप्स (Types) या कैटेगरी (category) के बारे में जानते हैं।

SD card कितने प्रकार के होते हैं? What are the types of SD cards?

एसडी कार्ड (SD card) तीन प्रकार के होते हैं, सबसे पहला एसडीएससी (SDSC), दूसरा एसडीएचसी (SDHC), तीसरा एसडी एक्स सी (SDXC) तो चलिए इन तीनों के बारे में डिटेल (details) में एक-एक करके जानते हैं।

1. SDSC card (Secure Digital Standard Capacity)

एसडीएससी कार्ड (SDSC card) जिसका फुल फॉर्म - सिक्योर डिजिटल स्टैंडर्ड कैपेसिटी (Secure Digital Standard Capacity) होता है। एसडीएससी कार्ड को हम नॉर्मल एसडी कार्ड भी कहते हैं जिसका यूज अधिकतर मोबाइल उपकरण में किया जाता है इस प्रकार के मेमोरी कार्ड की स्टोरेज कैपेसिटी (Storage Capacity) 128mb से 4GB तक होती है मतलब जितने भी मेमोरी कार्ड 128mb से 4GB तक होती है वे सब नॉर्मल एसडी कार्ड कहलाते हैं।

2. SDHC card (Secure Digital High Capacity)

एसडी एच सी कार्ड (SDSC card) जिसका फुल फॉर्म- सिक्योर डिजिटल हाई कैपेसिटी (Secure Digital high capacity) होती है यानी इस प्रकार के मेमोरी कार्ड में नार्मल मेमोरी कार्ड की तुलना में स्टोरेज कैपेसिटी ज्यादा होती है। एसडीएचसी कार्ड की कैपेसिटी 4GB से 32GB तक होती है मतलब अगर आपके पास किसी भी कंपनी का मेमोरी कार्ड है और वह 4GB से 32GB के बीच में हैं तो यह एसडीएचसी केटेगरी का मेमोरी कार्ड होता है।

3. SDXC card (Secure Digital Extended Capacity)

SDXC card जिसका फुल फॉर्म- सिक्योर डिजिटल एक्सटेंडेड कैपेसिटी (Secure Digital Extended Capacity) होती है, SDXC पहले और दूसरे टाइप के मेमोरी कार्ड से थोड़ा महंगा होता है, इसकी स्टोरेज कैपेसिटी (storage capacity) 64GB से 2TB तक होती है मतलब आपके पास अगर 64GB से लेकर 2 TB के बीच का एसडी कार्ड है तो वह एसडीएक्सी टाइप का मेमोरी कार्ड  होता है।

SD card में क्लास (Class) क्या है?

अब आपको एस डी कार्ड (SD card) के प्रकार के बारे में पता चल गया होगा कि यह कितने टाइप के होते हैं इसके बाद एसडी कार्ड में सबसे जरूरी होती है क्लास (Class) मतलब आप जिस भी प्रकार का एसडी कार्ड यूज करते हैं वह कौन से क्लास का है तो यह जानना बहुत ही जरूरी है।
एसडी कार्ड में क्लास (Class) का संबंध स्पीड (Speed) से  होता है। मतलब एसडी कार्ड की  रीड (Read) और राइट (Write) करने की स्पीड क्या है आसान भाषा में कहें तो आपके मेमोरी कार्ड में जो भी डाटा स्टोर है जैसे-फोटो, वीडियो, ऑडियो या कोई भी फाइल इसको ट्रांसफर करते समय कितना वक्त लगता है या कहे डाटा भेजते समय कितनी स्पीड से जाती है यह सब मेमोरी कार्ड के क्लास के ऊपर निर्भर करता है। अब अगर आपके पास मेमोरी कार्ड क्लास 2 है तो उसकी रीड (Read) और राइट (Write) स्पीड 2 mbps होगी, अगर आपके पास क्लास 4, 6, 10 का है तो उसकी स्पीड क्रमशः 4 mbps, 6 mbps, 10 mbps होगी।

एसडी कार्ड में क्लास 10 के बाद आता है UHS1, UHS3 जिसका मतलब है अल्ट्रा हाई स्पीड (Ultra High Speed) यदि आपको अपने मेमोरी कार्ड या एसडी कार्ड की स्पीड 10 mbps से ज्यादा करनी है तो आप UHS1, UHS3 प्रकार के क्लास का मेमोरी कार्ड यूज कर सकते हैं। इस प्रकार के मेमोरी कार्ड का प्रयोग अधिकतर 4K कैमरा में किया जाता है।

एसडी कार्ड (SD card) कौन से क्लास का है इसका पता कैसे लगाएं
अब आपको एसडी कार्ड के टाइप और क्लास के बारे में तो पता चल गया है लेकिन आप अभी भी सोच रहे होंगे कि मेमोरी कार्ड कौन से क्लास की है और कौन से प्रकार की है इसका पता कैसे लगाएं तो यह सब कुछ एसडी कार्ड के ऊपर ही लिखा हुआ रहता है कि इसकी क्लास और टाइप क्या क्या है नीचे आप इमेज में देखकर समझ सकते हैं।

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आप लोगों को SD card की पूरी जानकारी समझ आ गई होगी और अगर आप आगे से कभी भी एसडी कार्ड खरीदते हैं या लेते हैं तो क्लास (Class) और कैटेगरी (Category) का विशेष ध्यान जरूर रखें जिससे आपको एसडी कार्ड में सस्ते और महंगे का पता चल जाए और वह आपके इस्तेमाल के लिए ठीक है या नहीं इसका भी पता चल जाएगा।

होम पेज पर जाएं: 👉यहां क्लिक करें👈

मेरा आप सभी readers से अनुरोध है कि आप लोग इस जानकारी को अपने मित्रों को, आस-पड़ोस, रिश्तेदारों में शेयर करें जिससे कि हमारे बीच जागरूकता बने रहेगी और इससे सब को बहुत लाभ होगा मुझे आप लोगों की हेल्प की जरूरत है जिससे मैं और भी नई नई जानकारी आप लोगों तक ला सकूं
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहेगा कि मैं हमेशा अपने पाठकों का हर तरफ से सहयोग कर सकूं यदि आप लोगों के मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप कमेंट में लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिले।

इसे भी पढ़ें👇

जानिए कंप्यूटर के बारे में पूरी जानकारी




👈Preview                                  Next👉


Ratin haldar

नमस्कार, दोस्तों मैं Ratin Haldar (Tech Haldar) का Founder हूं, पढ़ाई की बात करें तो मैं BCA Student हूं मैं इस वेबसाइट में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी के बारे में लिखता हूं मुझे बचपन से ही टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी पढ़ना और लिखना पसंद है इसलिए मैं इनसे जुड़ी हुई विभिन्न जानकारियां आपके सामने सरल भाषा में पेश करता हूं।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने