जीमेल अकाउंट यूज करने वाले लोग पूरे दुनिया भर में उपलब्ध है, इस इंटरनेट की दुनिया में ज्यादातर कामों के लिए जीमेल अकाउंट(Gmail account )की जरूरत पड़ती है। लेकिन क्या आपको पता है कि यह अकाउंट कितना सेफ है और कितना नहीं अगर आपके जीमेल का पासवर्ड किसी को पता चल जाए तो कुछ कहा नहीं जा सकता है कि आपका जीमेल अकाउंट कब हैक हो जाए, इस दौरान आप अपने जीमेल अकाउंट को सिक्योर कैसे करेंगे तो आजके इस आर्टिकल में आप यही सीखने वाले हैं कि आप अपने जीमेल अकाउंट में टू स्टेप वेरीफिकेशन(2 step verification) को ईनेवल(enable) करके अपने अकाउंट को सिक्योर कर सकते हैं अर्थात हैक होने से बचा सकते हैं।
Whats is two step verification (क्या होता है? टू स्टेप वेरीफिकेशन)
टू स्टेप वेरिफिकेशन (2 step verification) जिसे हम टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (two factor authentication) भी कहते हैं, यह एक सिक्योरिटी लेयर होता है, जो आपके अकाउंट को बहुत ज्यादा सिक्योर कर देता है अगर एक बार आप अपने जीमेल अकाउंट में टू स्टेप वेरीफिकेशन एक्टिवेट कर देते हैं तो उसके बाद आपका जीमेल अकाउंट हैक(Hack) करना बहुत मुश्किल हो जाएगा टू स्टेप वेरिफिकेशन काम कैसे करता है और इसके फायदे व नुकसान क्या क्या है जानने के लिए आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
टू स्टेप वेरिफिकेशन (2 step verification) काम कैसे करता है?
आप सोच रहे होंगे कि टू स्टेप वेरीफिकेशन आखिर काम कैसे करता है और यह किस तरह आपके अकाउंट को सिक्योर करता है वैसे देखा जाए तो टू स्टेप वेरीफिकेशन ओटीपी(OTP) की तरह होता है ओटीपी के बारे में आपको तो पता ही होगा यानी इसे हम वन टाइम पासवर्ड(one time password) कहते हैं। इसलिए आप मान कर चलो टू स्टेप वेरीफिकेशन ओटीपी ही है, इस प्रोसेस के दौरान आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर किया जाता है मतलब किसी भी यूजर के पास आपका पासवर्ड है और वह साइन इन करना चाहता है, आपके आईडी और पासवर्ड के साथ लेकिन साइन इन होने से पहले आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड आता है फिर उस कोड को जब तक वहां टाइप ना किया जाए अर्थात वेरीफाई(verify) ना किया जाए तब तक वह यूजर साइन इन नहीं कर सकता है, तो इस तरह से आपके अकाउंट को सिक्योर कर देता है।
2 Step Verification के फायदे और नुकसान:-
टू स्टेप वेरीफिकेशन के फायदे
- Account की security को बहुत ज्यादा बढ़ा देता है।
- Unauthorized access से बचाव करता है।
- किसी भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन (online transaction) को सेफ बनाता है।
2 step verification के नुकसान
सबसे बड़ा नुकसान यही है कि आपका मोबाइल नंबर अगर खो जाता है या आपके पास नंबर नहीं होता है, तो आपको साइन इन करने में परेशानी हो सकती है क्योंकि साइन इन होने से पहले आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी(OTP) आता है उसके बाद ही साइन इन पूरी तरह से हो पाता है तो इस दौरान आप अपनी आईडी(ID) को एक्सेस नहीं कर पाएंगे।
Gmail ID में 2 step verification enable कैसे करें?
Step - 1 Gmail के My account में जाएं और फिर Security पर क्लिक
आप अपने अकाउंट में टू स्टेप वेरीफिकेशन इनेबल करने के लिए सबसे पहले जीमेल अकाउंट में लॉग इन करें और फिर My account को ओपन कर ले माय अकाउंट में जाने के बाद सिक्योरिटी पर क्लिक करें।
Step - 2 अब टू स्टेप वेरीफिकेशन पर क्लिक करें
आप सिक्योरिटी पर जैसे ही क्लिक करते हैं उसके तुरंत पश्चात आपको स्क्रॉल करके नीचे की साइड आना है उसके बाद टू स्टेप वेरिफिकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step - 3 अब आपको गेट स्टार्टेड(Get started) पर क्लिक करना है।
Step - 4 फिर आपको जीमेल का पासवर्ड टाइप करके Next पर क्लिक कर देना है।
Step - 5 अब आपको फोन नंबर डालना है जिस पर OTP कोड आएगा वेरीफाई के लिए।
यह आपसे मोबाइल नंबर के लिए बोलेंगे तो आपको अपनी कंट्री सेलेक्ट करना है और नंबर डाल देना है फिर text massage को select करके Next पर क्लिक कर देना है।
Step - 6 अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा
आपने जो नंबर डाला था उस पर एक OTP(One time password) आएगा जो 6 या 8 डिजिट का हो सकता है वह आपको enter कर देना है और फिर Next पर क्लिक कर देना है।Step - 7 अब Turn on पर क्लिक करना है
ओटीपी कोड(OTP code) डालते ही आपके सामने एक मैसेज शो होने लगेगा it worked! Turn on 2-step verification? अब आप टर्नऑन(Turn on) पर क्लिक करके प्रोसेस को समाप्त कर सकते हैं।
Watch Video
होम पेज पर जाएं: 👉यहां क्लिक करें👈
मेरा आप सभी readers से अनुरोध है कि आप लोग इस जानकारी को अपने मित्रों को, आस-पड़ोस, रिश्तेदारों में शेयर करें जिससे कि हमारे बीच जागरूकता बने रहेगी और इससे सब को बहुत लाभ होगा मुझे आप लोगों की हेल्प की जरूरत है जिससे मैं और भी नई नई जानकारी आप लोगों तक ला सकूं
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहेगा कि मैं हमेशा अपने पाठकों का हर तरफ से सहयोग कर सकूं यदि आप लोगों के मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप कमेंट में लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिले।
