दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल फोन | साल 2022 के सबसे महंगे फोन, कीमत सुन रह जाएंगे हैरान!


दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल फोन

आज आपको इस आर्टिकल में दुनिया के सबसे महंगे फोन के बारे में सीखने को मिलेगा, आपको तो पता ही होगा कि मोबाइल फोन हमारे life का एक हिस्सा बन चुका है। आज के इस दौर में ऐसा हो गया है कि मोबाइल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं किया जा सकता है इसलिए लोगों की मांग को पूरा करने के लिए हर रोज दुनिया भर में करोड़ों मोबाइल बनाए और खरीदे जाते हैं इस आधुनिक दौर में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन कंपनी अपने मोबाइल को मार्केट में लॉन्च करते जा रही है इस मोबाइल फोन की कीमत लाखों में होती है जिन्हें लोग अपने यूज और शौक के लिए खरीद भी लेते हैं इसलिए इन लोगों को ध्यान में रखकर महंगे - महंगे मोबाइल फोन मार्केट में लॉन्च भी किए जाते हैं  यदि दुनिया भर में महंगे स्मार्टफोन कंपनी की बात करें तो सबसे पहले iPhone, Oneplus और Samsung  जैसी कंपनी का नाम लिया जाता है लेकिन क्या आपको पता है इन सबमें से दुनिया के सबसे महंगे फोन कौन से हैं तो आइए जानते हैं कि दुनिया के 10 सबसे महंगे फोन कौन से हैं जिसकी कीमत करोड़ों में होती है

Falcon Supernova iPhone 6

Falcon Supernova iPhone 6

Falcon Supernova iPhone 6 पिंक डायमंड दुनिया का सबसे महंगा फोन है, इसकी कीमत की बात करें तो या 48.5 मिलीयन डॉलर यानी इंडियन रुपीस में 360 करोड़ रुपए का है। एप्पल कंपनी ने इस फोन को 2014 में लांच किया था, इस फोन को 24 कैरेट शुद्ध सोने से बनाया गया था, जिसको पीछे से गुलाबी रंग के हीरे से डिजाइन किया गया है, इसके चारों ओर प्लैटिनम का कवर चढ़ाया गया है भारत में यह फोन भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के पास है

iPhone 4S Elite Gold

iPhone 4S Elite Gold

iPhone 4S Elite Gold दुनिया का दूसरा सबसे महंगा मोबाइल है इसकी कीमत की बात किया जाए तो यह 9.4 मिलियन डॉलर यानी 64 करोड़ रुपए हैं "Sturart Hughes" ने इसको डिजाइन किया था इस फोन में 500 हीरे का यूज किया गया है,  इसका रियल पैनल 24 कैरेट सोने से बनाया गया है इसे प्रथम बार 2011 में लांच किया गया था इसकी बॉडी प्लेटिनम से बनाई गई है।

iPhone 4 Diamond Rose

iPhone 4 Diamond Rose

iPhone 4 Diamond Rose  दुनिया के सबसे महंगे फोन की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है, इसका रंग बहुत ही ऑपरेशन है इसलिए इसे डायमंड रोज के नाम से जाना जाता है। इस मोबाइल की कीमत 50 करोड़  रुपए है इस फोन को साल 2010 में लांच किया गया था इस फोन के मेनू बटन में 7.4 कैरेट का सिंगल कट गुलाबी हीरा लगाया गया है इस फोन के logo में 53 हीरे लगाए गए हैं इस फोन का भार 7 kg है।

Goldstriker iPhone 3GS Supreme

Goldstriker iPhone 3GS Supreme

Goldstriker iPhone 3GS Supreme दुनिया के एक्सपेंसिव मोबाइल में चौथे नंबर पर आता है इस मोबाइल की कीमत 3.2 मिलियन डॉलर यानी 24 करोड़ रुपए है, "Stuart Hughes" ने इस फोन को भी डिजाइन किया था, यह फोन 271 ग्राम 22 कैरेट सोने से बना हुआ है इस फोन की बॉडी ग्रेनाइट से कवर है। यह स्मार्टफोन काफी पुराना है। इस फोन के logo में 53 हीरे और मेनू बटन पर 7.1 कैरेट का हीरा लगाया गया है।

IPhone 3G kings Button

IPhone 3G kings Button
दुनिया का पांचवा सबसे महंगा फोन iPhone 3G kings Button है इस फोन की कीमत 2.5 मिलियन डॉलर यानी 18 - 19 करोड़ रुपए हैं इस फोन का डिजाइन ऑस्ट्रेलियन ज्वेलर "Peter Alisson" ने किया था इसके स्टार्ट बटन में सिंगल पटहेरा और मेनू बटन में सिंगल कट हीरा लगा हुआ है इसको 18 कैरेट के पीले गुलाबी और सफेद सोने से बिल्ड किया गया है यह एप्पल का सबसे लोकप्रिय मोबाइल माना जाता है।

Diamond Crypto Smartphone

Diamond Crypto Smartphone


Diamond Crypto Smartphone इस लिस्ट में छठे नंबर पर आता है, इस फोन की कीमत 1.4 मिलीयन यानी  10 करोड़ है। इस मोबाइल में 50 हीरे जिसमें से 10 विरले नीले रंग लगाए गए हैं, इस फोन को एक सॉलिड प्लैटिनम और गुलाब सोने के logo के साथ डिजाइन किया गया है।

Goldvish Le Million Phone

Goldvish Le Million Phone
Goldvish Le Million Phone दुनिया का सातवें नंबर पर सबसे महंगा मोबाइल फोन है इसे फेमस लग्जरी ब्रांड, गोल्डबीस द्वारा डिजाइन किया गया है इस मोबाइल की कीमत 1 मिलियन डॉलर यानी 7 से 8 करोड़ रुपए हैं इस मोबाइल को 2006 में लांच किया गया था लॉन्च के समय यह दुनिया का सबसे महंगा फोन था इसलिए इसका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है।

Gresso Luxor Las Vegas Jackpot

Gresso Luxor Las Vegas Jackpot


Gresso Luxor Las Vegas Jackpot  दुनिया के 10 सबसे महंगे फोन में से आठवें स्थान पर आता है इस फोन की कीमत लगभग 7.1 करोड रुपए हैं, इसमें 45.5 कैरेट वाले बहुत ही सुंदर हीरे लगाए गए हैं। साथ ही साथ इसमें 180 ग्राम से अधिक सोना भी लगाया गया है इस फोन में 200 वर्ष पुरानी लकड़ी का यूज किया गया है जिसका नाम  ब्लैकवुड है और यह अफ्रिका  में पाया जाता है।

Goldvish Revolution Mobile phone

Goldvish Revolution Mobile phone


दुनिया का नौवा सबसे महंगा फोन Goldvish Revolution Mobile phone  है, इस फोन की कीमत 3.6 करोड़ रुपए है, इस फोन में गुलाबी और सफेद सोने, हीरे, सफायर ग्लास डिस्प्ले हैं, इस मोबाइल का आकर्षण डिजाइन logo को अपनी और आकर्षित करता है।

Vertu Signature Cobra

Vertu Signature Cobra
Vertu Signature Cobra इस लिस्ट में दसवें स्थान पर आता है इस फोन की कीमत 2.25 करोड रुपए हैं इस मोबाइल के चारों और कोबरा सर्प का डिजाइन दिया गया है इसके बाद इसमें दो पन्ना और 439 रूबीस से बना है इस फोन को 2006 में लॉन्च कर दिया गया था।

मैं आशा करता हूं कि आप को दुनिया का सबसे महंगा फोन कौन सा है? इसकी पूरी जानकारी मिल गई होगी एक जबरदस्त बात यह है कि इस लिस्ट में एप्पल कंपनी के  फोन सबसे ज्यादा शामिल है।

होम पेज पर जाएं: 👉यहां क्लिक करें👈

मेरा आप सभी readers से अनुरोध है कि आप लोग इस जानकारी को अपने मित्रों को, आस-पड़ोस, रिश्तेदारों में शेयर करें जिससे कि हमारे बीच जागरूकता बने रहेगी और इससे सब को बहुत लाभ होगा मुझे आप लोगों की हेल्प की जरूरत है जिससे मैं और भी नई नई जानकारी आप लोगों तक ला सकूं।

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहेगा कि मैं हमेशा अपने पाठकों  का हर तरफ से सहयोग कर सकूं यदि आप लोगों के मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप कमेंट में लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिले।

इसे भी पढ़ें👇



                                                    Next👉

Ratin haldar

नमस्कार, दोस्तों मैं Ratin Haldar (Tech Haldar) का Founder हूं, पढ़ाई की बात करें तो मैं BCA Student हूं मैं इस वेबसाइट में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी के बारे में लिखता हूं मुझे बचपन से ही टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी पढ़ना और लिखना पसंद है इसलिए मैं इनसे जुड़ी हुई विभिन्न जानकारियां आपके सामने सरल भाषा में पेश करता हूं।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने