जिस प्रकार आपको लोग आपके नाम से जानते हैं, आपका जो नाम है उस नाम से आपको पुकारा जाता है आपका नाम ही आपकी पहचान है ठीक उसी प्रकार इंटरनेट में आपके वेबसाइट (website) या फिर ब्लॉग (blog) की पहचान के लिए एक डोमेन नेम की जरूरत पड़ती है। अब ऐसे में काफी लोग यह नहीं जानते हैं कि डोमेन क्या है? डोमेन कितने प्रकार के होते हैं? और टॉप लेवल डोमेन तथा सेकंड लेवल डोमेन में क्या अंतर होता है? थर्ड लेवल डोमेन क्या है? तो आज के इस आर्टिकल में हम इसी विषय में चर्चा करने वाले हैं, पूरी जानकारी जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
डोमेन नाम क्या होता है? What is Domain name?
डोमेन एक नाम होता है या कहें एड्रेस होती है जिससे हमारे वेबसाइट की पहचान हो पाती है इस डोमेन के जरिए ही लोग आपके वेबसाइट को देख सकते हैं, आपको वेबसाइट या ब्लॉग के नाम के पीछे .com, .net, .in, .co कुछ इस तरीके के नाम देखने को मिला होगा ऐसे में यदि आप इन सब के बारे में नहीं जानते हैं तो चलिए इन सबको एक-एक करके समझ लेते हैं।
डोमेन नाम लेवल के प्रकार क्या होते हैं?
टॉप लेवल डोमैंस (Top Level Domains):-
Top level domain name को हमेशा से ही महत्व सबसे ज्यादा दिया गया है गूगल जैसे सर्च इंजन तथा अन्य दूसरे सर्च इंजन टॉप लेवल डोमेन को ज्यादा वरीयता देते हैं हर डोमेन नेम के पीछे से एक टॉप लेवल डोमेन नेम जुड़ा हुआ होता है जैसे- Techhaldar.com मे .com एक टॉप लेवल डोमेन जुड़ा हुआ है।
उदाहरण:-
- .Org (Organization sites)
- .Edu (Education sites)
- .Com (Commercial sites)
- .Gov (Government sites
कंट्री कोड टॉप लेवल डोमैंस (CCTLD)
कंट्री कोड टॉप लेवल डोमेन भी एक प्रकार से टॉप लेवल डोमेन ही होता है बस अंतर इतना है कि यदि आप इस लेवल के डोमेन को खरीदते हैं तो कोई भी आसानी से बता सकता है कि आपकी वेबसाइट किस कंट्री का है आप कंट्री कोड लेबल डोमेन तब ले सकते हैं जब आपका टारगेट या मुख्य केंद्र किसी एक कंट्री हो मतलब कि अगर आप चाहते हैं कि आपके वेबसाइट में जो भी यूजर विजिट (visit) करें वह इंडिया का हो तो आपके लिए .in डोमेन बेस्ट रहेगा।
उदाहरण:-
- .in (India)
- .Us (United States)
- .Br (Brazil)
सेकंड लेवल डोमैंस (Second Level Domains)
सेकंड लेवल डोमैंस हमेशा टॉप लेवल डोमेन से पहले जुड़ा हुआ रहता है यह एक प्रकार से नाम ही होता है जैसे- Techhaldar.com में Techhaldar सेकंड लेवल डोमेन है तथा .com टॉप लेवल डोमेन।
थर्ड लेवल डोमैंस (Third Level Domains)
थर्ड लेवल डोमैंस सदैव सेकंड लेवल डोमेन से पहले जुड़ा हुआ होता है इसे हम सब्डोमेन (Subdomain) के नाम से भी जानते हैं। सब्डोमेन के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई पैसा देने की जरूरत नहीं पड़ती है मतलब इसे खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है इसे आप फ्री में बना सकते हैं बस आपके पास एक डोमेन होना चाहिए तो आप आसानी से उसका सब्डोमेन बना सकते हैं जैसे- English.techhaldar.com इसमें English एक सब्डोमेन है।
डोमेन नेम कहां से खरीदें? (Where to buy domain name?)
आज के समय मार्केट में कई सारी कंपनियां उपलब्ध है जहां से आप अपने वेबसाइट के लिए एक अच्छा डोमेन खरीद सकते हैं। कुछ लोकप्रिय कंपनीयो के नाम नीचे दिए गए हैं जहां से आप डोमेन खरीद सकते हैं।
- Domain racer
- Godaddy
- Bigrock
- Namecheap
- Hostinger
डोमेन खरीदने से पहले डोमेन के दामों के बारे में जानकारी प्राप्त करना काफी जरूरी होता है, क्योंकि जिस वेबसाइट से आपको कम दाम में डोमेन मिल जाए वही से खरीद लेना चाहिए कभी-कभी डोमेन नेम ऑफर में भी मिल जाते हैं ऑफर में आपको 100 रुपए या फिर फ्री में भी मिल जाता है।
अब आपको समझ आ गया होगा कि डोमेन क्या होता है? और डोमेन कितने प्रकार के होते हैं? और डोमेन कहां से खरीदे ? अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित किसी भी जानकारी के बारे में कुछ भी समझ नहीं आया या मन में कोई सवाल है तो कमेंट में जरूर पूछे जिसका सलूशन हम जरूर करेंगे।
मेरा आप सभी readers से अनुरोध है कि आप लोग इस जानकारी को अपने मित्रों को, आस-पड़ोस, रिश्तेदारों में शेयर करें जिससे कि हमारे बीच जागरूकता बने रहेगी और इससे सब को बहुत लाभ होगा मुझे आप लोगों की हेल्प की जरूरत है जिससे मैं और भी नई नई जानकारी आप लोगों तक ला सकूं
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहेगा कि मैं हमेशा अपने पाठकों का हर तरफ से सहयोग कर सकूं यदि आप लोगों के मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप कमेंट में लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिले।
इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंNice information bro😇
जवाब देंहटाएंThanq bro
हटाएं