डार्क वेब क्या होता है? और यह काम कैसे करता है? What is dark web?And how does it work?
byRatin haldar-
5
दोस्तों आप सभी लोग इंटरनेट का यूज तो हर समय करते है, लेकिन क्या आपको मालूम है की डार्क वेब या फिर डार्क नेट क्या होता है? यदि नहीं पता है तो आज के इस आर्टिकल में हम डार्क वेब के बारे में ही जानेंगे।आजकल दुनिया डिजिटल होती जा रही है और सारे काम ऑनलाइन किए जा रहे हैं जिससे हर इंफॉर्मेशन को प्राप्त करने के लिए हम इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं आपको जानकर हैरानी होगी कि हम लोग इंटरनेट का सिर्फ 4% भाग ही उपयोग करते हैं मतलब की इंटरनेट यूजर 4% भाग को ही यूज कर पाते हैं। गूगल (Google), बिंग (Bing), याहू (Yahoo) या फिर कोई अन्य सर्च इंजन केवल 4% ही इंटरनेट को दिखा पाता है या कहें यूजर के सामने रखता है बाकी बचे हुए 96% वेब के बारे में आम जनता को शायद ही मालूम हो। इस 96% भाग को ही डार्क वेब या डार्क नेट कहा जाता है।
इसके अंतर्गत गैरकानूनी (illegal) काम किए जाते हैं जैसे हैकिंग, ऑनलाइन ड्रग्स खरीदना - बेचना, शूटर हायर करना और भी कई चीजें शामिल है डार्क वेब में कई छोटे-बड़े देश शामिल है जिसमें भारत का नाम भी आता है अगर आपको डार्क वेब के बारे में विस्तार से जानना है तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़ें गजब - गजब की चीजें इस पोस्ट में आपको पढ़ने को मिलेगा।
What is dark web? हिंदी में
डार्क वेब या डार्क नेट इंटरनेट का एक भाग होता है जो गूगल (Google), याहू (Yahoo), बिंग (Bing) जैसे सर्च इंजन में इंडेक्स (index) नहीं किया जाता है मतलब डार्क वेब इंटरनेट का एक ऐसा भाग है जो कि डीप वेब (Deep web) में होता है इसके अंदर सभी गैर कानूनी काम किए जाते हैं, अनुसंधानकर्ता (researcher) के अनुसार इंटरनेट का सिर्फ 4% भाग ही सर्च इंजन में विजिबल (visible) होता है जिसे हम सरफेस वेब (surface web) के नाम से भी जानते हैं।
अब बाकी बचे हुए 96% भाग इंटरनेट का डार्क वेब या डार्क नेट कहलाता है, आपको बता दें कि डार्क वेब में बहुत सी ऐसी वेबसाइट है। जिसे आम पब्लिकेशन को दिखाया नहीं जाता क्योंकि उनके आईपी एड्रेस (IP address) की डिटेल्स (details) लोगों से जानबूझकर hide कर दी जाती है।
डार्क वेब को एक्सेस करने के लिए कुछ खास ब्राउज़र का इस्तेमाल किया जाता है, जैसे- TOR ब्राउज़र आदि। डार्क वेब ब्लैक मार्केट (black market) और अवैध उपयोगकर्ता सुरक्षा (illegal user protection) के लिए बहुत ही फेमस है इसलिए इसे हम पॉजिटिव मार्केटिंग कम और नेगेटिव मार्केटिंग सबसे ज्यादा मान सकते हैं।
डार्क नेट मार्केट क्या होता है?
यह एक ऐसी इंडस्ट्री है जो की डार्क वेब में संचालित किया जाता है, इस इंडस्ट्री को ही डार्क नेट मार्केट का नाम दिया गया है इस प्रकार के इंडस्ट्री में पोर्नोग्राफी, चाइल्ड ट्रैफिकिंग, डिफेंस सीक्रेट्स, गवर्नमेंट सीक्रेट्स इत्यादि होते हैं, अगर आपको क्रेडिट कार्ड नंबर खरीदना हो तो आप डार्क वेब की मदद से आसानी से खरीद सकते हैं इसके अलावा डार्क वेब में चुराई गई डिटेल, चोरी के पैसे और हैकर अकाउंट और कंप्यूटर सिस्टम को हैक करने वाले सॉफ्टवेयर तथा कोड का आदान-प्रदान एक सिक्योर माध्यम से होता है।
आखिर डार्क वेब काम कैसे करता है?
आप सामान्य रूप से किसी भी वेबसाइट को किसी भी ब्राउज़र में एक्सेस कर लेते हैं लेकिन डार्क वेब के काम करने का तरीका बिल्कुल अलग होता है मतलब इससे आप सामान्य ब्राउज़र जैसे गूगल क्रोम, सफारी आदि से एक्सेस नहीं कर सकते हैं। डार्क वेब को चलाने के लिए आपको एक स्पेशल ब्राउज़र की जरूरत पड़ेगी सिर्फ इस प्रकार के ब्राउज़र से ही आप डार्क वेब को एक्सेस कर सकते हैं। डार्क वेब में उपस्थित वेबसाइट के डोमेन नेम भी काफी अलग होते हैं जैसे - .onion जो कि आपको डार्क वेब की वेबसाइट में ही देखने को मिलेगा। डार्क वेब को चलाना इतना भी सरल नहीं है इसे एक्सेस करने के लिए सबसे पहले आपको ID और Password लॉगिन करना पड़ता है और इसमें प्रवेश करते ही कुछ नियमों का पालन भी करना होता है।
तो चलिए अब कुछ जरूरी बातों पर चर्चा करते हैं-
डार्क वेब को चलाने के लिए आपको एक Private Secure VPN की आवश्यकता पढ़ती है जो आपकी आईडेंटिटी (identity) को दूसरे यूजर से छुपा कर रखती है क्योंकि डार्क वेब में उपलब्ध साइटें सेफ नहीं होती है। डार्क नेट में बहुत सारे हैकर होते हैं इसलिए आपके डाटा को सिक्योर करने के लिए एक Private Secure VPN Service की आवश्यकता होती है।
डार्क वेब को एक्सेस करने के लिए आपको TOR वेब ब्राउज़र को डाउनलोड करना पड़ता है जिससे कि आप आसानी से Login होकर यूज कर सकें लेकिन ध्यान रहे कि आप TOR वेब ब्राउज़र को हमेशा ऑफिशियल साइट से ही डाउनलोड करें क्योंकि आपको इंटरनेट पर बहुत सारे फेक TOR वेब ब्राउज़र मिल सकते हैं।
यदि आप डार्क वेब में प्रवेश कर लेते हैं तो आपको सभी एप्लीकेशन और प्रोग्राम्स को बंद कर लेना चाहिए जिससे कि आप सरलता से इसमें काम कर सकते हैं। डार्क नेट में उपलब्ध वेबसाइट को सर्च करने के लिए आप GRAM सर्च इंजन का यूज कर सकते हैं ठीक उसी प्रकार जैसे कि गूगल सर्च इंजन का इस्तेमाल करते हैं।
एक बार फिर से बता दे कि डार्क वेब मतलब की एक ऐसा वेब जिसमे कानूनी रूप से इल्लीगल (illegal) काम होते हैं तो इसे आप अपने डिवाइस में एक्सेस करने की कोशिश ना ही करें तो अच्छा होगा क्योंकि इसमें बहुत सारे वायरस और हैकर उपलब्ध होते हैं जो कि आपके सिस्टम को हैक कर सकते हैं और आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन चुरा सकते हैं अब अगर आप डार्क वेब को एक्सेस करना ही चाहते हैं तो ऊपर दिए गए निर्देश को फॉलो करके यूज कर सकते हैं।
Watch Video
तो दोस्तों अब आपको समझ आ गया होगा कि डार्क वेब क्या होता है? और यह काम कैसे करता है? और इसमें किस प्रकार के काम किए जाते हैं।
मेरा आप सभी readers से अनुरोध है कि आप लोग इस जानकारी को अपने मित्रों को, आस-पड़ोस, रिश्तेदारों में शेयर करें जिससे कि हमारे बीच जागरूकता बने रहेगी और इससे सब को बहुत लाभ होगा मुझे आप लोगों की हेल्प की जरूरत है जिससे मैं और भी नई नई जानकारी आप लोगों तक ला सकूं
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहेगा कि मैं हमेशा अपने पाठकों का हर तरफ से सहयोग कर सकूं यदि आप लोगों के मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप कमेंट में लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिले।
Bahut khu.
जवाब देंहटाएंNice information
जवाब देंहटाएंThanq you
हटाएंSuper
जवाब देंहटाएंTq biro
हटाएं