कंप्यूटर में कनेक्टेड वाई-फाई का पासवर्ड कैसे देखें | How to see the password of connected Wi-Fi in computer

कंप्यूटर में कनेक्टेड वाई-फाई का पासवर्ड कैसे देखें
दोस्तों अगर आप एक कंप्यूटर यूजर हैं या फिर आप कंप्यूटर के स्टूडेंट हैं। तो आपने कभी ना कभी कंप्यूटर में कनेक्टेड वाईफाई (WIFI) का पासवर्ड जानने की कोशिश तो की होगी आपने सोचा होगा कि कंप्यूटर में जो वाईफाई कनेक्ट है। उसे किसी अन्य डिवाइस में कनेक्ट कर लिया जाए, परंतु आपको तो पासवर्ड ही नहीं पता। तो चलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल में जानते हैं कि कैसे हम वाईफाई के पासवर्ड का पता लगाते हैं अगर आप अपने कंप्यूटर में विंडो इंस्टॉल करना चाहते हैं तो Step-by-Step सीखने के लिए इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें👉 पेन ड्राइव को बूटेबल कैसे बनाते हैं?

Step-1  सबसे पहले आपको कीबोर्ड (Keyboard) में विंडो प्लस आर (Window+ R) को एक साथ प्रेस करना है, जैसे ही आप यह Key press करते हैं तो Left Side में आपके सामने एक छोटा सा विंडो शो होने लगेगा जिसे रन कमांड (Run Command) कहते हैं अब आपको रन कमांड में CMD टाइप करके OK पर क्लिक करना है।
Run Command
Step-2 अब netsh wlan show profile लिखकर इंटर प्रेस कर दे।
कमांड प्रॉन्प्ट के ओपन होते ही आप netsh wlan show profile लिखकर एंटर बटन प्रेस करें फिर आपके सामने बहुत सारे User Profile show होने लगेगा। पहले नंबर पर जो प्रोफाइल शो हो रही है वह आपका करेंटली कनेक्टेड वाईफाई का प्रोफाइल है।
netsh wlan show profile
Step-3 अब वाईफाई नेम टाइप करें।
आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में जो भी वाईफाई करेंटली कनेक्ट है उसका नाम टाइप करें netsh show profile "moto e(7) power" key=clear कमांड के साथ फिर इंटर प्रेस करें।
netsh wlan show profile
Step-4 security setting मे जाएं।
अब आपको थोड़ा नीचे चले जाना है फिर आप security setting के अंदर देखेंगे वहां key content के सामने जो कुछ भी लिखा हुआ होगा वो आपके वाईफाई का पासवर्ड होगा।
security setting
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको कंप्यूटर में कनेक्टेड वाईफाई का पासवर्ड कैसे देखे अच्छे से समझ आ गया होगा। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

होम पेज पर जाएं: 👉यहां क्लिक करें👈
मेरा आप सभी readers से अनुरोध है कि आप लोग इस जानकारी को अपने मित्रों को, आस-पड़ोस, रिश्तेदारों में शेयर करें जिससे कि हमारे बीच जागरूकता बने रहेगी और इससे सब को बहुत लाभ होगा मुझे आप लोगों की हेल्प की जरूरत है जिससे मैं और भी नई-नई जानकारी आप लोगों तक ला सकूं।
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहेगा कि मैं हमेशा अपने पाठकों का हर तरफ से सहयोग कर सकूं यदि आप लोगों के मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप कमेंट में लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिले
इसे भी पढ़ें 👇
Ratin haldar

नमस्कार, दोस्तों मैं Ratin Haldar (Tech Haldar) का Founder हूं, पढ़ाई की बात करें तो मैं BCA Student हूं मैं इस वेबसाइट में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी के बारे में लिखता हूं मुझे बचपन से ही टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी पढ़ना और लिखना पसंद है इसलिए मैं इनसे जुड़ी हुई विभिन्न जानकारियां आपके सामने सरल भाषा में पेश करता हूं।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने